चारों फोगट बहने नेशनल कैंप से बाहर, अनुशासनहीनता के आरोप

Four Phogat sisters dropped from the national camp
चारों फोगट बहने नेशनल कैंप से बाहर, अनुशासनहीनता के आरोप
चारों फोगट बहने नेशनल कैंप से बाहर, अनुशासनहीनता के आरोप

डिजिटल डेस्क, पानीपत। फोगाट बहनों को भारतीय कुश्ती महासंघ ने एशियन गेम्स के राष्ट्रीय शिविर से बाहर कर दिया है। अनुपस्थित रहने पर भारतीय रेसलिंग फेडरेशन ने ये कार्रवाई की है। गीता, बबीता, संगीता और ऋतु फोगाट को नोटिस भेजकर अनुपस्थिति की वजह पूछी गई है। उन्हें 3 दिन में नोटिस का जवाब देना है। फोगाट बहनों को वापसी के लिए अपनी गैर मौजूदगी का कारण स्पष्ट करना होगा, जबकि बबीता फोगाट ने चोटिल होने का दावा किया।

यह गंभीर अनुशासनहीनता है
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘नेशनल कैंप के लिए चुने गए पहलवानों को 3 दिन के अंदर रिपोर्ट करना होता है। अगर कोई समस्या आती है तो उन्हें इसकी जानकारी कोच को देनी होती है ताकि इसका समाधान निकल सके।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन गीता, बबीता और अन्य (कुल 13) ने ऐसा नहीं किया। उनसे संपर्क ही नहीं हो सका। यह गंभीर अनुशासनहीनता है और डब्ल्यूएफआई का मानना है कि कार्रवाई करना जरूरी है। हमने उन्हें घर बैठने और आराम करने के लिए कह दिया है।’

क्या कहा बबीता ने?
वहीं बबीता ने कहा, ‘मुझे महासंघ से कोई नोटिस नहीं मिला। मैं अभी तक शिविर में नहीं गई, क्योंकि मेरे दोनों घुटनों में चोट है। मैंने महासंघ को सूचित नहीं किया, लेकिन आज ही करूंगी।’ वहीं उनकी बहन ऋतु और संगीता के बारे में बताते हुए बबीता ने कहा, दोनों रूस में अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए वीजा का इंतजार कर रही हैं। गीता बेंगलुरु में हैं और मुझे लगा कि वह शिविर में पहुंच गई हैं। हालांकि महासंघ ने इन दावों को खारिज किया है।

कहा चल रहा है नेशनल कैंप?
10-25 मई तक लखनऊ और पानीपत में महिलाओं और पुरुषों का कैंप चल रहा है। इस शिवर में गैरहाजिर रहने पर फेडरेशन ने ऋतु फोगाट (50kg), इंदु चौधरी (50kg), संगीता फोगाट (57kg), गीता फोगाट (59kg), रविता (59kg), पूजा तोमर (62kg), मनू (62kg), नंदीनी (62kg), रेशमा माने (62kg), अंजू (65kg), मनू तोमर (72kg), कामिनी (72kg), बबीता फोगाट (53kg), श्रवण (61kg) और सत्यव्रत कादियान (97kg) को नोटिस भेजा है।   

Created On :   17 May 2018 11:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story