French Open : चौथे दौर में पहुंचे प्लिसकोवा, निशिकोरी

French Open 2017 : Pliskova and Nishikori win their 3rd round matches
French Open : चौथे दौर में पहुंचे प्लिसकोवा, निशिकोरी
French Open : चौथे दौर में पहुंचे प्लिसकोवा, निशिकोरी

टीम डिजिटल. पेरिस. चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवी और जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी निशिकोरी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.

महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्लिसकोवा ने 73वीं वरीयता प्राप्त केरिना विथॉफ्ट को मात देकर चौथे दौर में जगह बनाई. प्लिसकोवा ने जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी विथॉफ्ट को एक घंटे नौ मिनट तक चले मैच में 7-5, 6-1 से हराया.

वहीं, पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में रविवार को खेले गए मैच में नौंवें वरीयता प्राप्त निशिकोरी ने दक्षिण कोरिया के हेयोन चुंग को मात दी. निशिकोरी ने 67वीं विश्व वरीयता प्राप्त चुंग को तीन घंटे 51 मिनट तक चले मैराथन मैच में 7-5, 6-4, 7-6 (7-4), 6-0, 6-4 से मात दी.

Created On :   4 Jun 2017 5:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story