गंभीर, अकरम का मेरे ऊपर बड़ा प्रभाव रहा : कुलदीप

Gambhir, Akram had a big influence on me: Kuldeep
गंभीर, अकरम का मेरे ऊपर बड़ा प्रभाव रहा : कुलदीप
गंभीर, अकरम का मेरे ऊपर बड़ा प्रभाव रहा : कुलदीप

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स में शुरुआती दिनों में कप्तान गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच वसीम अकरम का उनके ऊपर काफी प्रभाव रहा।

गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता ने 2012 और 2014 नें आईपीएल खिताब जीता था। कुलदीप का कहना है कि गंभीर ने उन्हें टीम में चुने जाने को लेकर आश्वसन दिया था जबकि अकरम ने उन्हें मैच के लिए मानसिक तौर कर तैयारी करने में मदद की थी।

फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट पर कुलदीप के हावले से लिखा है, नाइट राइडर्स में शुरुआती दिनों में गौती भाई का मुझ पर काफी प्रभाव रहा था। वह हमेशा मुझसे काफी बात करते थे। सिर्फ नाइइट राइडर्स में ही नहीं बल्कि टीम से जाने के बाद भी वो मुझसे बात करते हैं।

उन्होंने कहा, उन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया। चैम्पियंस लीग-2014 से पहले उन्होंने मुझे भरोसा दिया था कि मैं हर मैच खेलूंगा। जब आपको कप्तान से इस तरह का भरोसा मिल जाता है तो यह काफी बड़ी बात होती है। इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है और आप अच्छा प्रदर्शन करते हो।

अकरम को लेकर कुलदीप ने कहा, वसीम अकरम सर मुझे काफी पसंद करते थे। वह मुझसे गेंदबाजी को लेकर ज्यादा बात नहीं करते थे, बल्कि वो मुझे मानसिक तौर पर तैयार करते थे। वह मुझे बताते थे कि जब बल्लेबाज तुम्हें दबाव में डाले तो आपको क्या करना चाहिए।

Created On :   25 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story