वीनस को हराकर मुगुरुजा ने जीता पहला 'विंबलडन खिताब'

Garbine Muguruza won first Wimbledon title 2017
वीनस को हराकर मुगुरुजा ने जीता पहला 'विंबलडन खिताब'
वीनस को हराकर मुगुरुजा ने जीता पहला 'विंबलडन खिताब'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की वीनस विलियम्स को हराते हुए स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा ने रविवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया। वेनेजुएला में जन्मीं, स्विट्जरलैंड में रहने वाली और स्पेन के लिए खेलने वाली मुगुरुजा का ये पहला विंबलडन खिताब है। यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम है। इससे पहले 2016 में मुगुरुजा ने फ्रेंच ओपन जीता था।

सेंटर कोर्ट पर खेले गए खिताबी मुकाबले में 23 साल की मुगुरुजा ने सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वीनस को 7-5, 6-0 से हराया। दूसरी ओर 37 साल की वीनस छठी बार विंबलडन खिताब जीतने से चूक गईं। वीनस ने दो बार अमेरिकी ओपन खिताब भी जीता है। वीनस अगर मुगुरुजा को हराने में सफल हो जातीं तो वो इतिहास कायम कर सकती थीं।

इस मैच में मुगुरुजा ने सिर्फ दो डबल फाल्ट किए़़, जबकि वीनस ने पांच बार डबल फॉल्ट किया। विनर्स में भी वीनस (17) अपनी प्रतिद्वंद्वी (14) से आगे रहीं, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी। मैच का पहला सेट 7-5 से अपने नाम करने के बाद मुगुरुजा ने दूसरे सेट में अपना श्रेष्ठ खेल दिखाते हुए पांच बार की चैम्पियन को बेदम कर दिया और 6-0 से सेट अपने नाम कर विजेता बनीं।

Created On :   15 July 2017 10:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story