जाफर की मुंबई सर्वकालिक एकादश टीम में गावस्कर कप्तान

Gavaskar captain in Jaffers Mumbai all-time XI team
जाफर की मुंबई सर्वकालिक एकादश टीम में गावस्कर कप्तान
जाफर की मुंबई सर्वकालिक एकादश टीम में गावस्कर कप्तान

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर मार्च में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। जाफर ने इस बीच मुंबई की सर्वकालिक एकादश टीम का चयन किया है, जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर को टीम का कप्तान चुना है।

घरेलू क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले जाफर ने अपनी टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जो 1970 के बाद से खेले हैं। उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी इसमें शामिल किया है।

विदर्भ को दो बार रणजी ट्रॉफी विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जाफर ने हाल में रोहित की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मौजूदा खिलाड़ियों में से रोहित के पास खेल की सबसे अच्छी समझ है।

जाफर की सर्वकालिक मुंबई एकादश टीम : सुनील गावस्कर (कप्तान), रोहित शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, चन्द्रकान्त पंडित (विकेटकीपर), रमेश पवार/सैराज बहुतुले, अजित अगरकर/अब्दुल इस्माइल, जहीर खान, अभय कुरूविला, पदमाकर शिवालकर, 12वां खिलाड़ी गुलाम पारकर।

- - आईएएनएस

Created On :   11 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story