पूजा ढांढा ने खत्म किया गीता फोगाट का 'दंगल', कॉमनवेल्थ 2018 से बाहर

Geeta Phogat out sakshi malik and sushil kumar qualifies for 2018 Commonwealth Games
पूजा ढांढा ने खत्म किया गीता फोगाट का 'दंगल', कॉमनवेल्थ 2018 से बाहर
पूजा ढांढा ने खत्म किया गीता फोगाट का 'दंगल', कॉमनवेल्थ 2018 से बाहर

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारतीय महिला रेसलर महिला पहलवान गीता फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 से बाहर हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई मुकाबले में उन्हें पूजा ढांढा ने चित कर दिया है। गीता फोगाट अपनी रेसलिंग से ज्यादा आमिर खान की फिल्म "दंगल" से चर्चा में आईं हैं। यह फिल्म गीता फोगाट, उनकी बहन बबीता फोगाट और पिता महावीर फोगाट के जीवन पर बनी है। मगर यहां पूजा ने 57 किलोग्राम वर्ग में गीता को शिकस्त देते हुए उनका दंगल खत्म कर दिया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए ट्रायल्स शनिवार को यहां लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित साई सेंटर में आयोजित किए गए थे। इसमें पूजा ने गीता को चित करते हुए अगले साल होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। चयन ट्रायल यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के ट्रेनिंग सेंटर में छह वजन वर्गों में कराया गया। 6 फ्रीस्टाइल पहलवान किर्गीस्तान के बिशकेक में होने वाली 2018 सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

रियो ओलम्पिक के लिए इन्हें मिला टिकट
रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने भी चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया। वह फ्रीस्टाइल स्पर्धा के लिए 62 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई करने में सफल रहीं। साक्षी और पूजा के अलावा गीता की बहन विनेश फोगट (50 किग्रा) तथा बबिता कुमारी (53 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) और किरण बिश्नोई (76 किग्रा) ने कॉमनवेल्थ गेम्स तथा एशियाई चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

इनको भी मिला कॉमनवेल्थ का टिकट
ओलंपिक कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक को शनिवार (30 दिसंबर) को यहां चयन ट्रायल के बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये भारतीय महिला कुश्ती टीम में चुना गया। साक्षी (62 किग्रा) के अलावा 2018 राष्टमंडल खेलों के लिये टीम में जगह बनाने वाली अन्य महिला पहलवान विनेश फोगाट (50 किग्रा), बबीता कुमारी (54 किग्रा), पूजा ढांडा (57 किग्रा), दिव्या करण (68 किग्रा) और किरण (76 किग्रा) हैं। 

सुशील ने भी किया क्वालीफाई
दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सुशील ने केडी जाधव स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में जीत हासिल करते हुए टीम में जगह बनाई है। सुशील ने 74 किलोग्राम भारवर्ग में जितेंद्र कुमार को 4-3 से मात दी। इससे पहले वे कॉमनवेल्थ गेम्स में दो पदक जीत चुके हैं। उन्होंने नई दिल्ली 2010 और ग्लास्गो 2014 में स्वर्ण पदक जीते थे।

Created On :   30 Dec 2017 11:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story