कोविड-19 के बाद शुरू हो रही एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम से भिड़ेगी जर्मनी

Germany will clash with Belgium in FIH Pro League starting after Kovid-19
कोविड-19 के बाद शुरू हो रही एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम से भिड़ेगी जर्मनी
कोविड-19 के बाद शुरू हो रही एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम से भिड़ेगी जर्मनी
हाईलाइट
  • कोविड-19 के बाद शुरू हो रही एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम से भिड़ेगी जर्मनी

डिजिटल डेस्क, लुसाने। कोविड-19 के लंबे ब्रेक के बाद एफआईएच हॉकी प्रो लीग के दूसरे सीजन की वापसी हो रही है और पहले मैच में जर्मनी की महिला टीम का सामना 22 सितंबर को बेल्जियम से होगा। यह मैच डसलेडोरफेर हॉकी क्लब में खेला जाएगा। दो दिन में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने अप्रैल में दूसरे सीजन को इस महामारी के कारण जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया था। वैसे यह सीजन जनवरी से जून 2020 तक चला था। जनवरी से मार्च तक टूर्नामेंट के कम से कम एक तिहाई मैच खेले जा चुके थे और फिर कोविड-19 के कारण लीग रुक गई थी।

एफआईएच ने एक बयान जारी कर बताया है कि सुरक्षा के लिहाज से मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे और सरकार तथा स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के साथ ही मैचों का आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के टेस्ट किए जाएंगे और मैच से 48 घंटे पहले उनका टेस्ट निगेटिव आना जरूरी है।

 

 

Created On :   16 Sept 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story