रवींद्र जडेजा के रेस्टोरेंट पर स्वास्थ्य विभाग का छापा

Health Department raid on Ravindra Jadejas restaurant in delhi
रवींद्र जडेजा के रेस्टोरेंट पर स्वास्थ्य विभाग का छापा
रवींद्र जडेजा के रेस्टोरेंट पर स्वास्थ्य विभाग का छापा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पहली बात यह है कि वे अभी टीम से बाहर चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजकोट स्थित उनके रेस्टोरेंट जड्डूस फूड्स फील्ड पर छापा पड़ गया है। यह छापा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा है।

आपको बता दें कि जडेजा ने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत पिछले साल ही की थी. इस समय रेस्टोरेंट के संचालन का जिम्मा जडेजा की बहन नैना अनिरूद्ध सिंह जडेजा के हाथों में है। वहीं रविंद्र जडेजा का पूरा ध्यान अभी अपनी फार्म को बेहतर कर टीम में जगह बनाने पर है।

स्वास्‍थ्‍य विभाग ने जब यहां छापा मारा तो रेस्टोरेंट के फ्रिज से कई तरह की खराब सब्‍जी, बासी आलू जैसी चीजें बरामद हुईं। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खराब हो चुके सामान को नष्ट कर दिया। फिलहाल विभाग ने जडेजा के रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया है।

Created On :   7 Oct 2017 8:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story