लिवरपूल के बाकी बचे 4 मैचों में नहीं खेलेंगे हेंडरसन : क्लॉप

Henderson will not play in the remaining 4 matches of Liverpool: Klopp
लिवरपूल के बाकी बचे 4 मैचों में नहीं खेलेंगे हेंडरसन : क्लॉप
लिवरपूल के बाकी बचे 4 मैचों में नहीं खेलेंगे हेंडरसन : क्लॉप
हाईलाइट
  • लिवरपूल के बाकी बचे 4 मैचों में नहीं खेलेंगे हेंडरसन : क्लॉप

लंदन, 10 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन घुटने की चोट के कारण लीग के बाकी बचे चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे। कोच जुर्गेन क्लॉप ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। हेंडरसन प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-1 की जीत में चोटिल हो गए थे।

क्लॉप ने हालांकि कहा कि वह खुश हैं कि हेंडरसन को सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह टीम के साथ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाने में सक्षम होंगे। लिवरपूल को अपना अगला मुकाबला बर्नले के खिलाफ शनिवार को खेलना है।

क्लॉप ने इस मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, हेंडो सभी बुरी खबरों से सबसे अच्छी संभावना हैं। यह एक घुटने की चोट है लेकिन किसी तरह की सर्जरी की आवश्यकता नहीं है। वह इस सीजन में और नहीं खेलेंगे लेकिन मैं काफी सकारात्मक हूं कि वह हमारे साथ नए सीजन की शुरुआत करेंगे। हम सभी चिंतित थे जब हमने उन्हें बाहर जाते देखा और उन्होंने मैदान छोड़ दिया था। लेकिन जब हमें खबर मिली तो यह हम सभी के लिए एक बड़ी राहत थी।

- -आईएएनएस

Created On :   10 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story