हांगकांग ओपन सुपर सीरीज : फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, वर्ल्ड नंबर-1 से होगा मुकाबला

Hong Kong Open Super Series Badminton: PV Sindhu reached in Final
हांगकांग ओपन सुपर सीरीज : फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, वर्ल्ड नंबर-1 से होगा मुकाबला
हांगकांग ओपन सुपर सीरीज : फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, वर्ल्ड नंबर-1 से होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, कोलून। हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर-6 रत्चानोक इंतानोन को करारी शिकस्त दी। सिंधु ने इंतानोन को सीधे सेटों में 21- 17, 21-17 से हराया। दोनों के बीच यह अहम मुकाबला 43 मिनट तक चला। रविवार को फाइनल में सिंधु की भिड़ंत चीनी ताइपेई की वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग से होगा। बता दें कि इन दोनों के बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं। इनमें 3 मुकाबले सिंधु ने जबकि 7 मुकाबले ताई जु यिंग ने जीते हैं।

सेमीफाइनल में सिंधु ने शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया। उन्होंने ब्रेक तक इंतानोन पर 11-7 से लीड ले ली। सिंधु ने इसके बाद भी दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहला गेम 21-17 से जीत लिया। दूसरे गेम में इंतानन ने वापसी की और शुरुआत में 6-5 की बढ़त बना ली थी लेकिन सिंधु ने यहां से गेम पलटा और ब्रेक तक 11-6 की लीड ले ली। एक समय मुकाबला एक बार फिर रोचक हुआ और इंतानन ने स्कोर को 16-18 कर दिया। हालांकि सिंधु ने इसके बाद दूसरा गेम भी 21-17 से अपने नाम कर लिया।


इससे पहले सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की वर्ल्ड नंबर-2 अकाने यामागुची को 21-12, 21-19 से हराया था। यह खेल 36 मिनट तक चला था। सिंधु जापान की ही वर्ल्ड नंबर-14 अया ओहोरी को 39 मिनट में 21-14, 21-17 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं थी। उन्होंने पहले दौर में 786वीं रैंकिंग वाली हांगकांग की यूट यी लुंग को 26 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया था।

बता दें कि दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल गुरुवार को ही अपने दूसरे दौर का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। 10वीं रैंकिंग पर काबिज साइना दूसरे दौर के एक घंटे तक चले मुकाबले में चीन की आठवीं वरीय चेन युफेई से 21-18, 19-21, 10-21 से हार गईं थी। 

Created On :   25 Nov 2017 8:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story