लिएंडर से कहता हूं, तुम एक साल और खेल सकते हो : वीसे पेस

I say to Leander, you can play one more year: Weis Paes
लिएंडर से कहता हूं, तुम एक साल और खेल सकते हो : वीसे पेस
लिएंडर से कहता हूं, तुम एक साल और खेल सकते हो : वीसे पेस
हाईलाइट
  • लिएंडर से कहता हूं
  • तुम एक साल और खेल सकते हो : वीसे पेस

देबायन मुखर्जी

बोग्मालो (गोवा), 14 मार्च (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता वेस पेस ने कहा है कि वह अपने बेटे से एक साल और खेलने की बात लगातार कहते रहते हैं।

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता पेस ने पहले ही कह दिया है कि यह उनका आखिरी साल होगा और इसके बाद वह खेल को अलविदा कह देंगे।

पेस ने हाल ही में डेविस कप में रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर क्रोएशिया के खिलाफ युगल वर्ग का मुकाबला जीता था।

वेसे पेस ने आईएएनएस से कहा, मैं लिएंडर से कहता रहता हूं कि वह एक साल और खेल सकते हैं। मैं जब यह उनसे कहता हूं तो वह हंसते बहुत हैं।

पेस के पिता ने कहा, वो अभी भी अच्छी लय में है और मैं जानता हूं कि वह कितनी शिद्दत से ओलम्पिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है।

लिएंडर ने हाल ही में बेंगलुरू ओपन में उपविजेता रहते हुए एटीपी टूर टूर्नामेंट का समापन किया था।

अपने करियर में पेस ने 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें से आठ पुरुष युगल जबकि 10 मिश्रित युगल खिताब हैं।

Created On :   14 March 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story