अल जज़ीरा से ICC ने मांगे मैच फिक्सिंग से जुड़े सभी फुटेज

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मिडिल-ईस्ट टेलीविजन चैनल अल जज़ीरा से एक बार फिर पिच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग मामले से संबंधित सभी फुटेज मुहैया कराने को कहा है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। मालूम हो कि अल जज़ीरा ने हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें दाऊद इब्राहिम के गैंग के एक कथित सदस्य अनील मुन्नवर को अंडरकवर रिपोर्टर से पिच और नतीजे फिक्स करने की बात करते हुए दिखाया गया था। वहीं पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हसन राजा और मुंबई के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रॉबिन मौरिस को भी फिक्सिंग के बारे में बात करते हुए दिखाया गया था।
ICC Chief Executive David Richardson has made a statement regarding Al Jazeera"s investigation into alleged corruption in cricket.https://t.co/8B7rlji0nJ pic.twitter.com/kWT4XjnXYq
— ICC (@ICC) June 1, 2018
ICC के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा, मैने अल जज़ीरा से क्रिकेट के करप्शन से जुड़ी सभी सामग्री जो उनके पास है, उसे मुहैया कराने को कहा है। हम पूर्ण, विस्तृत और निष्पक्ष जांच करेंगे और सुनिश्चत करेंगे कि भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। उन्होंने कहा, ऐसा करने के लिए हमें वो सभी साक्ष्य देखने की जरूरत है, जो वे कह रहे हैं कि उनके पास हैं।
रिचर्डसन ने कहा, सहयोग करने की उनकी सार्वजनिक प्रतिबद्धता से मेरा हौसला बढ़ा है और अब उनसे कहता हूं कि वह सभी संबंधित सामग्री जारी करें। हम पत्रकारिता स्रोतों की रक्षा करने की आवश्यकता को समझते हैं और पूरी तरह से सम्मान करते हैं और हमारी एसीयू टीम ने उस आधार पर अन्य मीडिया कंपनियों के साथ काम किया है। हालांकि, इन आरोपों को साबित करने या अस्वीकार करने के लिए, हमें कार्यक्रम में उल्लेखित सबूत देखने की जरूरत है।
जो तीन टेस्ट मैच इस स्टिंग के दायरे में आए है वह भारत बनाम श्रीलंका (गाले, 26-29 जुलाई , 2017), भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (रांची, 16-20 मार्च, 2017) और भारत बनाम इंग्लैंड (चेन्नई, 16-20 दिसंबर, 2016) के है। इन मैचौं में से भारत ने श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मैच जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ था। चैनल ने कुछ ऑस्ट्रेलियन और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के भी आरोप लगाए है।
मुंबई के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रॉबिन मौरिस को भी फिक्सिंग के बारे में बात करते हुए डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है। रॉबिन मौरिस पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। इस स्टिंग ऑपरेशन में मोरिस पिच क्यूरेटर को अंडरकवर रिपोर्टर से मिलवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें वह फिक्सरों के अनुसार पिच से छेड़छाड़ करने की डींग हांकते नजर आ रहे हैं।
Created On :   1 Jun 2018 9:13 PM IST