ICC Ranking: गेंदबाजी में टॉप पर औरऑलराउंडर में नबंर पर दो पर रविंद्र जडेजा

ICC test ranking, ravindra jadeja on top and number of second
ICC Ranking: गेंदबाजी में टॉप पर औरऑलराउंडर में नबंर पर दो पर रविंद्र जडेजा
ICC Ranking: गेंदबाजी में टॉप पर औरऑलराउंडर में नबंर पर दो पर रविंद्र जडेजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट बल्लेबाजों, गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची जारी कर दी है। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में नंबर वन पर काबिज हैं, तो वहीं दूसरी ओर आलराउंडरों की सूची में दूसरे नंबर पर डटे हुए हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में हाशिम अमला की शीर्ष 10 खिलाड़ियों में वापसी हुई है। अमला ने 6 स्थान के फायदे से 7वां स्थान हासिल किया है।

टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शीर्ष स्थान पर हैं। जबकि आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शकिब अल हसन नंबर वन पर काबिज हैं। हाशिम अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 78 और 87 रन की पारियां खेली थी, जिसका उन्हें फायदा मिला है।

वहीं जिंबाब्वे के खिलाफ जीत के दौरान 45 और नाबाद 80 रन की पारी खेलने वाले असेला गुणारत्ने ने 19 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 79वीं रैंकिंग हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर इंग्लैंड के खिलाफ 54 और 42 रन की पारी खेलने के अलावा 5 विकेट चटकाकर आलराउंडरों की सूची में दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Created On :   19 July 2017 4:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story