ICCWomensWorldCup: फाइनल में पहुंची मेजबान इंग्लैंड, निगाहें अब भारत पर

ICC Womens World Cup host England reached finals, eyes now on India
ICCWomensWorldCup: फाइनल में पहुंची मेजबान इंग्लैंड, निगाहें अब भारत पर
ICCWomensWorldCup: फाइनल में पहुंची मेजबान इंग्लैंड, निगाहें अब भारत पर

डिजिटल डेस्क,ब्रिस्टल। मेजबान इंग्लैंड ने ICCWomensWorldCup के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2 विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इंग्लैंड ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 218 रनों पर ही रोक दिया और फिर इस लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान इंग्लैंड फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड की तरफ से मैन ऑफ द मैच सारा टेलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। आखिरी में बल्लेबाजी करने आई जैनी गन का 27 गेंदों का योगदान भी इंग्लैंड की जीत में अहम साबित हुआ।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को लॉरन विनफील्ड (20) और टैमी बेयुमोंट (15) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। ये दोनों खिलाड़ी 62 के कुल स्कोर तक पैवेलियन लौट चुकी थी। कुछ वक़्त के लिए इंग्लैंड पर दबाव आ गया, पर टेलर और नाइट ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करते हुए मेजबान को दबाव से बाहर निकाला। इस जोड़ी ने सधी हुई बल्लेबाजी कर समय लेते हुए स्कोर का पीछा किय। दोनों ने 19.1 ओवरों में 4.06 की औसत से रन जोड़े।

सारा 139 के स्कोर पर रन आउट हो गईं। कप्तान नाइट भी 3 रन बाद आउट होकर पैवेलियन लौट गई। इसके बाद आई नताली 3 रनों का ही योगदान दे सकीं। उनके विकेट के पतन के बाद मेजबान का स्कोर 145 पांच विकेट हो गया। इसके बाद फ्रान विल्सन (30) और कैथरीन ब्रंट (12) ने टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी 173 के कुल स्कोर पर टूट गई। अंत में विल्सन ने गन के साथ मिलकर टीम को कठिन समय से निकालकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। टीम को जब 13 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी तभी विल्सन आउट हो गईं। विल्सन ने 38 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए। गन ने अंत में आकर 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद पारी खेली, और एनया श्रबसोले ने चौका मार टीम की फाइनल में पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका और सुने लुस ने 2-2 विकेट लिए। शबनम इस्माइल, मारिजाने कैप और डेनियल्स को 1-1 सफलता मिली। इससे पहले इंग्लैंड की गेंदबाजों ने सटीक लाइन लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर करने से रोका। साउथ अफ्रीका की तरफ से मिग्नोन डु प्रीज ने सर्वाधिक नाबाद 76 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्डट ने 66 रनों का योगदान दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 21 रनों पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। लिजेली ली (7) छठे ओवर में पैवेलियन लौट गई थीं। तृषा चेट्टी ने 15 रनों का योगदान दिया। वह 48 के कुल स्कोर पर आउट हुईं। यहां से प्रीज और वोलवार्ट ने टीम को संभाला और 100 का आंकड़ा पार कराते हुए तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। 125 के कुल स्कोर पर वोलवार्ट आउट हो गईं। उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। इसके बाद प्रीज अकेली संघर्ष करती रहीं। दूसरे छोर पर साथ न मिल पाने के कारण वह रन गति को बढ़ाने में भी असफल रहीं। उन्होंने 95 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए।

 

Created On :   18 July 2017 10:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story