कबड्डी मास्टर्स में भारत ने पाकिस्तान को 41-17 के अंतर से दी मात, सेमीफाइनल में जगह पक्की
- भारत का अगला मैच आज केन्या के साथ खेला जाएगा।
- भारत ने पाकिस्तान को 41-17 के बड़े अंतर से हराया।
- विश्व चैंपियन भारत ने दुबई में जारी कबड्डी मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
डिजिटल डेस्क, दुबई। विश्व चैंपियन भारत ने दुबई में जारी कबड्डी मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देते हुए सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया। भारत ने पाकिस्तान को 41-17 के बड़े अंतर से हराया। जबकि पिछले मैच में 36-20 के अंतर से पाकिस्तान को मात दी थी। भारत ने इस मैच को रक्षात्मक की बजाय आक्रामक रवैया के साथ खेला।
6 देशों के इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार तीसरी और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी जीत है। भारत का अगला मैच आज केन्या के साथ खेला जाएगा। बता दें कि भारत इससे पहले 23 जून को हुए मुकाबले में केन्या को 48-19 से हरा चुका है। हालांकि भारत-पाकिस्तान के मैच से साफ समझ आ रहा था कि पाकिस्तान ने 23 जून को खेल गए मैच से कोई सबक नहीं लिया है। पाकिस्तान की टीम ने उन्हीं गलतियों को दोबारा दौरा किया है जो पिछले मैच में की थी। भारत की ओर से खेलते हुए रिशांक, गिरीश, मोहित और कप्तान अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान पर आसानी से जीत हासिल कर ली।
पाकिस्तान पर भारत की इस शानदार जीत के लिए भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने कबड्डी टीम और कप्तान अजय ठाकुर को बधाई दी।
Another demolition . What a great performance by India to beat Pakistan once again. Ek aur jeet dila Diya humka Thakur, Ajay Thakur. 41-17 this time after 36-20 a few days ago. Well done, Team India #IndvPak #KabaddiKurfew pic.twitter.com/XsH5lg6TJS
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 25, 2018
Congratulations Team India on defeating Pakistan 41_17 in the #KabaddiMasters and qualifying for the semi-finals.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 25, 2018
Well done AjayThakur and his boys and best wishes for the semis #IndvPak pic.twitter.com/s83sZXLBZg
Created On :   26 Jun 2018 2:35 PM IST