धोनी-रोहित के आगे श्रीलंका चित, भारत ने लगातार 5वीं सीरीज जीती

India beat sri lanka from six wicket in third match of the series
धोनी-रोहित के आगे श्रीलंका चित, भारत ने लगातार 5वीं सीरीज जीती
धोनी-रोहित के आगे श्रीलंका चित, भारत ने लगातार 5वीं सीरीज जीती

डिजिटल डेस्क, पल्‍लेकल। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में इंडिया ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इसी जीत के साथ इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। मैच में महेंद्र सिंह धोनी 66 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं राहित शर्मा ने 145 गेंदों पर 124 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की यह लगातार पांचवीं सीरीज जीत है।

मैच में एक समय स्टेडियम पर दर्शकों के बोतलें फेंके जाने के बाद मैच को 44वें ओवर में कुछ समय के लिए रोका गया। उस समय इंडिया जीत से केवल 8 रन दूर था। कुछ देर तक इंतजार के बाद अंपायरों ने ICC के नियमानुसार इंडिया को 6 विकेट से विजेता घोषित कर दिया था। उसके बाद श्रीलंकाई अधिकारियों के आग्रह पर खेल फिर शुरू हुआ और इंडिया ने 45.1 ओवर में मैच जीत लिया। अब श्रीलंका को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री के लिए अगले दोनों मैच जीतना जरूरी है।

इससे पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंडियन टीम तीसरे वनडे मैच में मेजबान श्रीलंका टीम को 50 ओवर में 217 रन के स्कोर तक सीमित रखने में सफल रही। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। श्रीलंका की पारी में लाहिरु तिरिमाने के 80 रन और दिनेश चंदीमल के 36 रन ही उल्लेखनीय रहे। अन्य कोई बल्लेबाज टीम को महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका। इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए।

मेजबान टीम को पहला झटका चौथे ही ओवर में उस समय लगा, जब निरोशन डिकवेल को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह ने 13 रन पर चलता कर दिया। उस समय टीम का स्कोर 18 रन था। इसके बाद आठवें ओवर में कुसल मेंडिस महज 1 रन बनाकर बुमराह के दूसरे शिकार बने। उनका कैच रोहित शर्मा ने लपका। लेकिन दिनेश चंदीमल ने दूसरा छोर संभाले रखा और 36 रन की पारी खेली। उन्हें 26वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने बुमराह के हाथों कैच आउट करवा दिया। 35वें ओवर में एंजेला मैथ्यूज को स्पिनर केदार जाधव ने आउट किया। मैथ्यूज ने 11 रन बनाए। श्रीलंका को पांचवां झटका बुमराह ने दिया, उन्होंने थिरिमाने को 80 रन बनाकर चलता किया और जसप्रीत बुमराह को तीसरी सफलता हाथ लगी। 182 के स्कोर पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, कपूगेदरा को अक्षर ने बोल्ड किया। कप्तान मात्र 14 रन ही बना सके।

Created On :   27 Aug 2017 10:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story