कोहली और मिताली को मिला विज्डन 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
- इस स्कोर के साथ विराट कोहली साल 2017 में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेट रहे हैं।
- इस अवॉर्ड को दूसरी बार प्राप्त करते हुए विराट कोहली ने भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
- इससे पहले विराट कोहली को यह अवार्ड 2016 में भी मिला था
- उन्होंने 2016 में तीनों प्रारूपों को मिलाकर 2
- 525 रन बनाए थे।
- भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली रा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। उन्हें 2017 के लिए विज्डन "लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर" का अवॉर्ड दिया गया है। इससे पहले विराट कोहली को यह अवार्ड 2016 में भी मिला था, उन्होंने 2016 में तीनों प्रारूपों को मिलाकर 2,525 रन बनाए थे।
बता दें कि विराट को यह अवॉर्ड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करने और लगातार दूसरे साल सबसे अधिक रन बनाने के लिए दिया गया है। विराट कोहली ने साल 2017 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2818 रन बनाए थे। इस स्कोर के साथ विराट कोहली साल 2017 में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेट रहे हैं।
विराट के अलावा भारत की सबसे शानदार महिला खिलाड़ी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को भी विज्डन "लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर" का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं इस अवॉर्ड को दूसरी बार प्राप्त करते हुए विराट कोहली ने भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सहवाग ने साल 2008, 2009 में लगातार यह अवार्ड जीता था।
Created On :   11 April 2018 9:04 PM IST