ICCWomenWorldCup-2017 : न्यूजीलैंड को 186 रन से रौंदकर भारत सेमीफाइनल में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ICC WomenWorldCup-2017 के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रन से करारी शिकस्त दी है। दूसरी पारी में 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम महज 79 रन पर ही ढेर हो गई और भारत ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
मैच में भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान मिताली राज की शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट पर 265 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 25.3 ओवर में 79 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करते हुए 15 रन देकर 5 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की ओर से एमी सेटर्थवेट ने 26, कटे मार्टिन ने 12 जबकि अमेलिया केर ने नाबाद 12 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक नहीं छू सका। वहीं भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने करियर बेस्ट बॉलिंग करते हुए 5/15 विकेट चटकाए। दीप्ति शर्मा 2 विकेट लेने में कामयाब रहीं। इनके अलावा झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय और पूनम यादव को 1-1 विकेट मिला।
मिताली का शानदार शतक
भारतीय कप्तान मिताली ने मैच में 123 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से शानदार 109 रन बनाए। यह मिताली का 6वां शतक था। मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। कप्तान का साथ देते हुए हरप्रीत ने 90 गेंदों में 60 रन बनाए। इसके बाद वेदा कृष्णामूर्ति ने 70 रन की तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 265 तक पहुंचाया था।
Created On :   15 July 2017 8:43 PM IST