श्रीलंका ने किया जीत से आगाज, भारत को 5 विकेट से हराया

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। "निधास टी20 कप" त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान श्रीलंका टीम ने जीत से आगाज किया है। श्रीलंका टीम ने सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए थे। इसके बाद जीत के लिए मिले 175 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 18.3 गेंद में ही जीत हासिल कर ली।
श्रीलंका ने करीब 2 साल बाद भारत के खिलाफ किसी टी20 मैच में जीत हासिल की है। मैच में श्रीलंका टीम की ओर से कुशल परेरा ने शानदार 37 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। इसके लिए कुशल परेरा को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। इनके अलावा धनुष्का गुणतिलके ने 19 रन और थिसारा परेरा ने 22 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके।
मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। भारत ने 9 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (0) और सुरेश रैना (1) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिखर धवन और मनीष पांडे के बीच 95 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई।
भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार 49 गेंद पर 90 रन की पारी खेली, जबकि मनीष पांडे ने 37 रन, ऋषभ पंत ने 23 रन और दिनेश कार्तिक ने 13 रन की पारी खेली। इन सभी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मैच में 174 रन बनाए। मैच में मेजबान टीम श्रीलंका की ओर से दुष्मंत चमीरा सबसे अधिक 2 विकेट लिए, जबकि नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस और धनुष्का गुणतिलके ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारतीय टीम में युवाओं को मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देते हुए सीरीज के लिए युवा टीम चुनी है। इस मैच के लिए जरिए हरफनमौला विजय शंकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया है। वहीं जयदेव उनादकर, शार्दुल ठाकुर ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी इस सीरीज में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को रिझाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि इस सीरीज में तीसरी टीम बांग्लादेश है।
That"s what the three teams are playing for - The Nidahas Trophy which is all set to begin from the 6th of March 2018 #TeamIndia pic.twitter.com/MO8gGuTdWz
— BCCI (@BCCI) March 5, 2018
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका टीम : दिनेश चंदीमल (कप्तान), सुरंगा लकमल (उप कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलके, कुसल मेंडिस, दासुन सनाका, कुसल परेरा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोन्सो, नुवान प्रदीप, दुष्मंत चमीरा और धनंजय डिसिल्वा।
Created On :   6 March 2018 6:48 PM IST