नागपुर टेस्ट पर टीम इंडिया का कब्जा, सीरीज पर 1-0 की बढ़त

India vs srilanka 2nd test match live score from nagpur stadium
नागपुर टेस्ट पर टीम इंडिया का कब्जा, सीरीज पर 1-0 की बढ़त
नागपुर टेस्ट पर टीम इंडिया का कब्जा, सीरीज पर 1-0 की बढ़त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडिया और श्रीलंका के बीच नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया। टीम इंडिया की पहली पारी के 610 रनों के जवाब में उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती रही। दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में केवल 166 रन ही बना सकी और टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को 239 रनों और एक पारी से जीत गई। इंडिया की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि श्रीलंका की तरफ से कैप्टन चंडीमाल ने 61 रनों की पारी खेली। 

 

 

इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया श्रीलंकाई बैट्समैन पर हावी होती जा रही है और अब तक 8 विकेट हासिल कर चुकी है। नागपुर टेस्ट में जीत से टीम इंडिया अब बस 2 विकेट दूर है। चौथे दिन का खेल शुरू होते ही श्रीलंका टीम का दूसरा विकेट 34 रन के स्कोर पर गिरा। टीम इंडिया को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई, जब उन्होंने दिमुथ करूणारत्ने (18) को आउट कर दिया। इसके बाद तीसरा विकेट उमेश यादव ने लिया। उन्होंने लाहिरू थिरिमाने (23) को आउट कर टीम इंडिया को मजबूती दिलाई। इसके बाद जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज (10) को भी चलता कर दिया। इसके बाद निरोशन डिकवेला (4), दासुन शनाका (17) और दिलरुवान परेरा (0) भी अपना विकेट गंवा बैठे। परेरा के बाद रंगना हेराथ (0) भी सस्ते में चलते बने। टीम इंडिया की तरफ से उमेश यादव ने 2, इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट, जबकि आर. अश्विन ने 4 विकेट लिए। 

Virat Kohli is congratulated by Angelo Mathews after his fifth double century

इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की पहली पारी के 610 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर सदीरा समारविक्रमा बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। सदीरा को इशांत शर्मा ने आउट किया।

इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी के 205 रन के जवाब में भारत ने तीसरे दिन 312/2 से आगे शुरुआत की। खेल समाप्त होने से पहले भारत ने 610- 6 विकेट खोकर पारी घोषित की। चेतेश्वर पुजारा 143 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं रहाणे 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आउट होने से पहले 213 रनों की पारी खेली। कोहली परेरा का शिकार बने। रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा ने भी शानदार खेल दिखाया। शर्मा ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली।

भारत की ओर से मुरली विजय (128), पुजारा (143), विराट कोहली (213) और रोहित शर्मा (102) ने शानदार पारी खेली। पिछले मैच में श्रीलंका की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले लकमल कुछ खास नहीं कर पाए। परेरा को 3, वहीं हेराथ, गामेज और सनाका को 1-1 विकेट मिला।

श्रीलंका की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी


इससे पहले नागपुर के जामथा में विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर जारी पहले मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए श्रीलंकाई टीम 205 रन ही बना सकी। लंका की ओर से सबसे अधिक कप्तान दिनेश चंदीमल (57) और दिमुथ करुणारत्ने (51) रन ही बना सके। जबकि भारतीय गेंदबाजों में आर अश्विन ने 4 विकेट झटके, वहीं ईशांत शर्मा और रविंद्र जड़ेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए।

पिछले मैच के बाद यहां जामथा में विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर भारत और श्रीलंका को एक बार फिर हरी भरी पिच मिली है। अगले महीने शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे को ध्यान में रखकर तैयारी के लिए हरियाली वाली पिच बनाई गई है। 

कोहली का "विराट रिकॉर्ड"
श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 51वां शतक पूरा कर लिया है। कोहली का बतौर कप्तान ये 12वां टेस्ट शतक है। इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सुनील गावस्कर ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 11 शतक लगाए थे। 9 टेस्ट शतक जमाने के साथ ही मोहम्मद अजहरुद्दीन तीसरे नंबर पर आते हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में 10 अंतर्राष्ट्रीय सेंचुरी लगाई हैं, जबकि पोंटिंग के नाम एक कैलेंडर ईयर में 9 इंटरनेशनल शतक थे।

 



पहले टेस्ट में मिली थी कड़ी टक्कर

भारत को श्रीलंकाई टीम ने कोलकाता में हुए पहले टेस्ट में कड़ी टक्कर दी थी और अपने खिलाफ लगातार 10वीं जीत से भी वंचित किया। इस मैच में बारिश की अहम भूमिका रही और टीम इंडिया की शुरुआत भी निराशाजक रही थी। लेकिन पांचवें दिन तक आते-आते नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी नाबाद 104 रन की शतकीय पारी से मुकाबला पलट कर रख दिया और मैच ड्रॉ हुआ। हालांकि कोलकाता टेस्ट को जीतने में टीम इंडिया मात्र तीन विकेट ही दूर थी। 

कोलकाता टेस्ट में मेहमान टीम को भाग्य का साथ जरूर मिला, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं की मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में खासा निराश किया और एक बार फिर दिखा दिया कि बहुत हद तक रनों के लिए विराट पर निर्भर हो गई है जो शून्य पर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज खड़े होने का जज्बा ही नहीं दिखा सके।

 

Created On :   23 Nov 2017 11:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story