वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारने पर टॉप पोजिशन खो सकती है टीम इंडिया

india vs west indies,team india may lose top position if they lose the series against the west indies
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारने पर टॉप पोजिशन खो सकती है टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारने पर टॉप पोजिशन खो सकती है टीम इंडिया
हाईलाइट
  • भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त 115 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है।
  • भारतीय टीम यदि टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत लेती है
  • तो इस हालत में भारत अपने पोजिशन पर बना रहेगा।
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अपने शीर्ष रैंक को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

डिजिटल डेस्क, राजकोट। गुरुवार से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अपनी शीर्ष रैंक को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त 115 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 4-1 से हार के बाद भारत चाहेगा कि वह अब कोई अंक न गंवाए। भारतीय टीम यदि टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत लेती है, तो इस हालत में भारत अपने पोजिशन पर बना रहेगा। हालांकि जीतने के बावजूद भी भारत को बस एक अंक का फायदा होगा, क्योंकि भारत-वेस्टइंडीज के बीच रैंकिंग में बहुत अंतर है।

वहीं अगर वेस्टइंडीज की टीम भारत को 2-0 से हरा देती है, तो भारतीय टीम 115 अंकों से सीधे 108 अंक पर लुढ़क जाएगी। ऐसी स्थिति में भारत को अपने पहले स्थान से हाथ धोना पड़ सकता है। हालांकि इस जीत से वेस्टइंडीज की टीम को कोई फायदा नहीं होगा और टीम आठवें स्थान पर ही रह जाएगी।

दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम रविवार से दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के पास अपनी टेस्ट रैंकिंग सुधारने का मौका होगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अगर पाकिस्तान को 2-0 से हरा देता है, तो वह भारत को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच जाएगा। जबकि पाकिस्तान अगर 2-0 से जीत दर्ज करता है, तो उसके 97 अंक हो जाएंगे और पाइंट्स के अंकों में वह श्रीलंका को पीछे छोड़ देगा। इस हालत में पाकिस्तान छठे स्थान पर आ जाएगा। 

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर 1-0 से भी सीरीज जीतने में कामयाब होती है तो टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया का पाइंट 106 से बढ़ जाएगा और वह दूसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ देगा। ऑस्ट्रेलिया के 1-0 से सीरीज जीतने पर टीम के 107 अंक हो जाएंगे, जबकि सीरीज के दोनों मैच जीतने पर 109 अंक हो जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत के करने के इरादे से उतरेंगे। कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बॉल टेम्परिंग केस में फंसे स्टीव स्मिथ से सिर्फ एक अंक आगे हैं।
 

Created On :   2 Oct 2018 11:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story