इंडिया 11 मेडल के साथ Youth Commonwealth गेम्स में 7वें स्थान पर

India win 11 medal in 6th youth commonwealth games 2017
इंडिया 11 मेडल के साथ Youth Commonwealth गेम्स में 7वें स्थान पर
इंडिया 11 मेडल के साथ Youth Commonwealth गेम्स में 7वें स्थान पर

डिजिटल डेस्क, नसायू (बहामास)। इंडिया चार गोल्ड मेडल सहित कुल 11 मेडल जीतकर 6th Youth Commonwealth गेम्स में 7वें स्थान पर रही। इंडिया ने रविवार को संपन्न हुई 6 दिवसीय बहु खेल प्रतियोगिता में 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 6 कांस्य मेडल जीते हैं।

जूडो में मिले 4 मेडल

इंडिया को प्रतियोगिता के पहले दिन 18 जुलाई को जूडो खिलाड़ियों ने चार मेडल दिलाए। सोनी ने 73 किग्रा में आस्ट्रेलिया के उरोस निकोलिक को हराकर इंडिया के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। इंडिया दल में छह खेलों एथलेटिक्स, साइकिलिंग, तैराकी, जूडो, मुक्केबाजी और टेनिस में कुल 28 खिलाड़ी शामिल थे।

आशीष ने 60 किग्रा वर्ग में कांस्य मेडल जीता। उन्होंने इंग्लैंड के हैरी जेन प्रोसेर को हराया। लड़कियों में अंतिम यादव और रेबिना देवी ने क्रमश: 48 किग्रा और 57 किग्रा वर्ग में कांस्य मेडल जीते।

बॉक्सिंग में भी 4 मेडल

बॉक्सिंग में भी इंडिया ने चार मेडल जीते। वर्ल्ड युथ चैंपियन सचिन सिवाच ने लाइटफ्लाईवेट (49 किग्रा) में वेल्स के जेम्स नाथन रोबर्ट को हराकर गोल्ड मेडल जीता। मोहम्मद इताश खान ने लड़कों की बैंटमवेट (56 किग्रा) में कांस्य मेडल हासिल किया। लड़कियों में जॉनी ने लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।

उन्हें फाइनल में आस्ट्रेलिया की एला जेड बूट के खिलाफ 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। टेनिस में जील देसाई और सिद्धांत बंठिया ने एकल और मिश्रित युगल में तीन मेडल जीते। लड़कियों के एकल फाइनल में जील ने साइप्रस की एलिजा ओमिरू को 6-3 7-6 से हराया, जबकि बंठिया ने साइप्रस के एलेफथेरियोस नियोस को 6-2 6-0 से हराकर कांस्य मेडल जीता। बंठिया और जील ने इसके बाद नियोस और ओमिरू को मिश्रित युगल फाइनल में 6-4 6-3 से हराकर इंडिया के लिए एक और गोल्ड मेडल जीता।

Created On :   24 July 2017 8:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story