अफ्रीका को हरा भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, सीरीज पर कब्जा

India Women Beat South Africa Women To Clinch T20I Series 3-1
अफ्रीका को हरा भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, सीरीज पर कब्जा
अफ्रीका को हरा भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, सीरीज पर कब्जा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। अफ्रीका को करारी मात देते हुए टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने अफ्रीका को एक टूर में दो सीरीज में उसी के घर में मात दी हो। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गवां कर 166 रन बनाए। वहीं जवाब में मेहमान टीम ने 18 ओवरों में मात्र 112 रन बनाकर अपने सारे विकेट खो दिए। अफ्रीकी टीम की तरफ से रिजाने काप ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी कर रहीं शीखा पांडे, रूमेली और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3-3, जबकि पूनम ने 1 विकेट हासिल किया।  

मिताली राज ने भारतीय टीम की तरफ से सबसे अधिक 50 गेंदों में 62 रन बनाए, वहीं युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने 34 गेंदों में 44 रनों की पारी तूफानी पारी खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 166 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मिताली ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में कुल आठ चौके और 3 छक्के वहीं जेमिमा ने 3 चौके और 2 छक्के जमाए। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 27 रन का योगदान किया। मिताली राज के साथ बल्लेबाजी करने उतारी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना उतनी महत्वपूर्ण नहीं साबित हो सकीं, उन्होंने 14 गेंदों में मात्र 13 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान नीरेकर सिर्फ 10 रन बनाकर रुमेली धर की गेंद पर पवेलियन लौट गईं। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरीं सुने ल्यूस भी कुछ खास नहीं कर सकी। वो सिर्फ 5 रन बनाकर शिखा पांडेय की गेंद पर आउट हो गईं। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाली सलामी बल्लेबाज लिजेल ली इस मैच में नहीं चली। वह सिर्फ 3 रन बनाकर रुमेली धर की गेंद पर कैच आउट हो गईं। हालांकि मैरिज़ेन कप ने तेज शॉट खेलकर मैच बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन वह भी 27 रन बनाकर चलती बनीं। अफ्रीका की टीम 18 ओवर में ही 112 रन बनाकर ढेर हो गई। 

Created On :   24 Feb 2018 9:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story