इंडियन वुमंस टीम की हर खिलाड़ी को मिलेंगे 50-50 लाख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ICC Women World Cup में शानदार प्रदर्शन करने वाली इंडियन टीम को BCCI ने ईनाम देने का ऐलान किया है। BCCI ने कहा है कि टीम के हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपए नकद ईनाम दिया जाएगा। जबकि सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे।
भारत ने लीग के सेमीफाइनल मैच में 6 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है, जहां रविवार 23 जुलाई को उसका सामना इंग्लैंड से होगा। प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। खिलाड़ियों ने मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार किया है।
विनोद राय ने कहा कि टीम ने अपने उम्दा प्रदर्शन से दुनिया भर में प्रशंसक बनाए हैं और मुझे यकीन है कि यह टीम आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी। BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि BCCI इंडियन महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा करता है। टीम में युवा प्रतिभाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।
Created On :   22 July 2017 11:15 PM IST