आखिरी वनडे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत,ODI सीरीज पर जमाया 3-1 से कब्जा

- कप्तान कोहली को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया।
- पांच मैचों की सीरीज को भारत ने 3-1 से जीत लिया है।
- पांचवें और आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया।
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज को भारत ने 3-1 से जीत लिया है। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। विंडीज के 105 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम ने यह टारगेट महज 15 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 63 और कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 33 रन बनाए। भारत की यह होम ग्राउंड पर यह लगातार छठी वनडे ट्रॉफी है। रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ दी मैच और कप्तान कोहली को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया।
105 रन का पीछा कर रही भारतीय टीम का एकमात्र विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा। धवन ने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाए। वहीं हिटमैन रोहित ने 56 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि कोहली ने 29 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 33 रन बनाए। विंडीज की ओर से ओशेन थॉमस ने एक विकेट लिया।
इससे पहले विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विंडीज के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ। विंडीज ने महज दो रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए। शुरुआती दो वनडे के हीरो रहे शाई होप कुछ खास नहीं कर सके और शुन्य के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर उतरे मार्लोन सैमुअल्स ने संभल कर खेलते हुए रोवमेन पॉवेल के साथ 34 रन की साझेदारी की। सैमुअल्स के आउट होते ही पहले वनडे के शतकवीर और विस्फोटक बल्लेबाज हेटमेयर मैदान पर उतरे। हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके और नौ रन के स्कोर पर चलते बने। विंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही, जिसकी वजह से पूरी टीम 104 रन पर सिमट गई। विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 25 रनों की पारी खेली। विंडीज के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। भारत की ओर से जडेजा ने चार, जबकि बुमराह और खलील ने 2-2 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।

???? ?? ?? ??? ??????? ?? ?? ?????? ??? ???? ?????? ??? ??????? ????? ?? ??? ?? ?? ??? ?? ?????? ????? ?? ??? ?? ?? ????? ???? ????
Created On :   1 Nov 2018 7:13 PM IST