आईएनएमआरसी-5: सरथ, अनीश ने होंडा टेन-10 रेसिंग टीम को दिलाई जीत

INMRC-5: Sarath, Aneesh win Honda Ten-10 racing team
आईएनएमआरसी-5: सरथ, अनीश ने होंडा टेन-10 रेसिंग टीम को दिलाई जीत
आईएनएमआरसी-5: सरथ, अनीश ने होंडा टेन-10 रेसिंग टीम को दिलाई जीत

चेन्नई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। आईडेमिटसु होण्डा टेन-10 रेसिंग टीम ने यहां मद्रास मोटर स्पोटर्स क्लब (एमएमएससी) में जारी इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप (आईएनएमआरसी) के पांचवें राउंड के पहले दिन शनिवार को फाइनल राउंड में प्रो-स्टॉक 165 सीसी और प्रो स्टॉक 201-300 सीसी वर्ग की रेस में तीन पोडियम हासिल किया।

होंडा के स्टार राइडर सरथ कुमार ने प्रो स्टॉक 165 सीसी में जीत हासिल की। सरथ ने आखिरी लैप में बढ़त ली और 0.186 सेकेंड़ की बढ़त के साथ रेस जीती। चेन्नई के कन्नन ने तीसरे पोजिशन के साथ रेस फिनिश की।

पीएस 165 सीसी में ही स्टार राइडर राजीव सेथू के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा और वह रेड फलैग्स में पांचवें स्थान पर रहे।

हुबली के राइडर अनीश शेटटी ने पीएस-201-300 सीसी में सीजन की अपनी लगातार छठी जीत हासिल की। अनीश ने 8:02.611 मिनट लैप का टाइम दर्ज किया। इसी वर्ग में मंथाना कुमार और मिथुन कुमार ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं, आईडेमिटसु होण्डा इंडिया टैलेंट कप में एनएसएफ 250 आर में मोहम्मद मिकैल ने सबसे तेज लैप टाइम 1:46:758 मिनट दर्ज किया और एनएसएफ 250 आर चैंपियनशिप में अपनी जीत तय की।

इसी वर्ग में 12 साल के राइडर सार्थक चव्हाण तीन सेकेंड के अंतर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

सीबीआर 150 आर में एजल के लाल ननसुंगा ने 13:11.576 मिनट लैप टाइम के साथ रेस फिनिश किया। उनके बाद चेन्नई के एएस जेम्स दूसरे और सैमुअल मार्टिन तीसरे नंबर पर रहे।

Created On :   28 Sept 2019 9:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story