#Champions trophy में ड्रोन कैमरा करेगा पिच की एनालिसिस

टीम डिजिटल, बर्मिंघम. दुनिया की सबसे बडी सेमीकंडक्टर कंपनी इंटेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंटेल ड्रोन, बैट सेंसर और स्टेडियम आने वाले क्रिकेट फैंस के लिए वर्चुअल रियलिटी एक्सपिरियंस.
इंटेल फ़ैलकन 8 (Intel Falcon 8) ड्रोन इंफ्रारेड और HD कैमरे से लैस रहेगा, जिसका उपयोग मैच से पहले होने वाली पिच एनालिसिस के लिए किया जाएगा. इस ड्रोन से ली गयी तस्वीरों के ज़रिये पिच पर ग्रास कवर, ग्रास हेल्थ और टोपोलॉजी का डेटा मिलेगा जिससे रोजाना पिच की एंडवांस्ड रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी. इन रिपोर्ट्स की मदद से कमेंटेटर काफी बारीकी से पिच एनालिसिस कर सकेंगे. इस टेक्निक को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य बल्लेबाजी के बारे में और इनफॉर्मेशन हासिल करना है, जैसे गेंद पर बल्ले के प्रहार की तेजी और बैकलिफ्ट के विषय में जानकारी वगैरह जुटाना है.
गहराई से होगा पिच का एनालिसिस
इस मेगा टूर्नामेंट के लिए एक अन्य पहल के तहत उपयोग में होने वाले ड्रोन कैमरों का प्रयोग होगा जिससे अधिक गहराई से पिच का एनालिसिस किया जा सकेगा. फैंस जान सकेंगे कि गेंदबाजों में कौन बेस्ट लय में गेंदबाजी कर रहा है.
Created On :   1 Jun 2017 10:25 PM IST