गंभीर की दिल्ली वापसी पर डेयरडेविल्स के CEO बोले- अधूरा काम पूरा करेंगे गौतम

IPL-11 : Daredevils CEO comment on Gautam Gambhir return to Delhi
गंभीर की दिल्ली वापसी पर डेयरडेविल्स के CEO बोले- अधूरा काम पूरा करेंगे गौतम
गंभीर की दिल्ली वापसी पर डेयरडेविल्स के CEO बोले- अधूरा काम पूरा करेंगे गौतम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में साल 2008 से लेकर 2010 तक दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले गौतम गंभीर की सात साल बाद दिल्ली वापसी हो चुकी है। 2018 में IPL में वे दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी पहने नजर आएंगे। साल 2011 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करने के बाद उनकी दिल्ली वापसी पर टीम के CEO हेमंत दुआ बेहद उत्साहित है। उनका कहना है कि गौतम गंभीर की यह वापसी उनका अधूरा काम पूरा करने के लिए हुई है। दुआ ने कहा है, "गौतम को दिल्ली की टीम को IPL-2018 में विजय बनाना है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने इस अधूरे काम को जरूर पूरा करेंगे।"

हेमंत दुआ ने कहा, "हम गौतम को वापस टीम में लाने के इच्छुक थे। पिछले IPL में वे डेविड वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ वे एक जबर्दस्त कप्तान भी हैं। उन्होंने दो बार कोलकाता को टाइटल दिलाया है। मुझे उम्मीद हैं कि गौतम दिल्ली को टाइटल दिलाएंगे।"

दुआ ने यह भी कहा कि टीम के नए कोच रिकी पोंटिंग और गंभीर की सोच एक जैसी है। उन्होंने कहा, "मैं चाहूंगा कि पोंटिंग और गंभीर अपने अनुभवों से टीम को नई ऊचाइयां दें।" दुआ ने यह भी बताया कि पांच फ्रैंचाइजी के पास अपने कप्तान थे। डेयरडेविल्स के पास तीन भारतीय कप्तान में से एक को चुनना था, रविचंद्रन अश्विन, अंजिक्य रहाणे और गौतम गंभीर। इसमें गौतम गंभीर बेशक हमारी पहली पसंद थे।

गौरतलब है कि दिल्ली ने गौतम गंभीर को 2.8 करोड़  रुपए में खरीदा है। उन्हें खरदीने के 1 दिन बाद टीम के कोच रिकी पोंटिग ने उन्हे दिल्ली की कमान सौंपने का ऐलान भी कर दिया है। पोंटिंग ने रविवार को यह ऐलान करते हुए कहा था, "केकेआर के साथ गौतम ने जो काम किया, उसमें गलतियां ढूंढना मुश्किल है। वह दो बार आईपीएल जीते हैं और अच्‍छा-खासा अनुभव रखते हैं। मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली को ट्रॉफी दिलाएंगे।"

Created On :   29 Jan 2018 11:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story