IPL 2018 : 119 का टारगेट भी नहीं चेज कर पाई मुंबई, हैदराबाद ने 31 रन से हराया

IPL 2018 : 119 का टारगेट भी नहीं चेज कर पाई मुंबई, हैदराबाद ने 31 रन से हराया
हाईलाइट
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के 23वें मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हरा दिया।
  • टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवेरों में 118 रन बनाकर ढेर हो गई।
  • मैच में 16 डॉट बॉल के साथ 2 विकेट झटकने वाले राशिद खान मैन ऑफ द मैच रहे।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के 23वें मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवेरों में 118 रन बनाकर ढेर हो गई। 119 के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 18.5 ओवरों में 87 रन ही बना सकी और 31 रन से ये मैच हार गई। मैच में 16 डॉट बॉल के साथ 2 विकेट झटकने वाले राशिद खान मैन ऑफ द मैच रहे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए हैदराबाद के सात खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाए। टीम की तरफ से सबसे अधिक 29 रन कप्तान केन विलियमसन और युसुफ पठान के बल्ले से निकले। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिशेल मैक्लेघन, हार्दिक पंड्या और मयंक मर्कंडे ने 2-2 विकेट चटकाए वहीं मुस्तफिजुर रहमान और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता हाथ लगी।

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का अब तक टूर्नामेंट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस 11वें सीजन में मुंबई ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 5 मैच उसने गंवाए हैं, जबकि एक ही मैच में उसने जीत का स्वाद चखा है। वहीं सनराइजर्स की टीम ने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

हैदराबाद की जीत में तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए
राशिद खान और बासिल थंपी ने 2-2 विकेट निकाले
मुस्ताफिजुर रहमान (1) को स्थानापन्न दीपक हुड्डा ने लपका
इससे पहले हार्दिक पंड्या (3) को सिद्धार्थ कौल ने चलता किया
मिशेल मैक्लेनघन (0) भी टिक नहीं पाए
कौल ने मयंक मार्कंडेय (1) को एलबीडब्ल्यू किया
80 के स्कोर पर 8वां विकेट गिरा
सूर्यकुमार (34) काफी देर से खेल रहे थे, उन्हें बासिल थंपी ने लौटाया
राशिद खान ने कैच लपका
77 रनों पर छठा विकेट गिरा
कीरोन पोलार्ड (9) कुछ ज्यादा नहीं कर पाए
क्रुणाल पंड्या (24) को राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू कर दिया
संदीप शर्मा ने मुंबई को 12 रनों के स्कोर पर यह पहला झटका दिया 
कैच मनीष पांडे ने लपका. ईशान किशन शून्य पर लौटे
तीसरे विकेट के रूप में कप्तान रोहित शर्मा (2) को शाकिब अल हसन ने लौटाया
शिखर धवन ने वह बेशकीमती कैच पकड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 18.4 ओवों में 118 रनों पर सिमट गई
मुंबई को जीत के लिए 119 रनों का आसान लक्ष्य मिला है
यूसुफ पठान (29) ने 33 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया
मुंबई इंडियंस की ओर से मयंक मार्कंडेय किफायती रहते हुए 3 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट निकाले 
उनके अलावा मिशेल मैक्लेनघन और हार्दिक पंड्या ने भी 2-2 विकेट निकाले


मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, इविन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मर्कंडे, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेघन।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, युसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहेदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन और बिली स्टानलेक।

Created On :   24 April 2018 1:16 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story