RR vs MI: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 3 विकेट से हराया

IPL Live Cricket Score Rajasthan Royals vs Mumbai Indian
RR vs MI: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 3 विकेट से हराया
RR vs MI: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 3 विकेट से हराया
हाईलाइट
  • आईपीएल के 11वें सीजन का 21वां मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया है।
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया।
  • जोफरा आर्चर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
  • राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

डिजिटल डेस्क, जयपुर। आईपीएल के 11वें सीजन का 21वां मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। जोफरा आर्चर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

संजू सैमसन (52) के शानदार अर्धशतक और बेन स्टोक्स (40) के उपयोगी पारियों के बाद कृष्णप्पा गौतम के 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन की मैच विजयी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को हरा दिया। 

राजस्थान की छह मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि मुंबई को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना है। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट जबकि मिशेल मैक्लेंघन, क्रुणाल पंड्या तथा मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।

क्रुणाल पंड्या ने सात और हार्दिक पंड्या ने चार रन बनाए
सूर्यकुमार यादव (72) और ईशान किशन (58) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 167 रन का स्कोर बनाया
मुंबई की टीम आखिरी 35 गेंदों पर मात्र 37 रन ही बना सकी
मुंबई के इन छह विकेटों में से तीन विकेट आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे जोफ्रा आर्चर ने हासिल किए
मुंबई की टीम आखिरी पांच ओवर में मात्र 32 रन ही जोड़ पाई
राजस्थान के लिए आर्चर ने चार ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके
धवल कुलकर्णी ने 32 रन पर दो विकेट और जयदेव उनादकट ने 31 रन पर एक विकेट हासिल किया
किशन ने 42 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के उड़ाए
सूर्यकुमार और किशन ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की
कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत खराब रही
इविन लुईस खाता खोले बिना टीम के एक रन के स्कोर पर धवल कुलकर्णी की गेंद पर बोल्ड हो गए


टीम

मुंबई इंडियंस

सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्डिक पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान


राजस्थान रॉयल्स

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जोफरा आर्चर, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट

Created On :   22 April 2018 2:46 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story