IPL: अधिकारियों ने लगाई शिवम मावी और आवेश खान को फटकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 11 के दौरान खेले गए एक मैच में आईसीसी के नियमों की अवमानना के कारण ए शिवम मावी और आवेश खान को अधिकारियों की डांट का सामना करना पड़ा है। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच में दोनों खिलाड़ी अभद्र व्यवहार करते देखे गए थे।
कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाज़ शिवम मावी ने दिल्ली के खिलाड़ी कॉलिन मुनरो को पवेलियन भेजने के बाद कुछ अपशब्द कहे थे। उसके जवाब में आवेश ने बल्लेबाज आंद्रे रस्सेल को आउट करने के बाद बाहर निकलने को कहा था। इसके बाद वे कोलकाता के बल्लेबाज नीतेश राणा को आउट करने के बाद उनकी तरफ चुम्बन का इशारा करते देखे गए थे। इसी व्यवहार के कारण आईसीसी ने दोनों खिलाडियों आवेश खान और शिवम मावी को आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी माना, इसी के चलते दोनों को अभद्रता के कारण आईपीएल पदाधिकारियों से फटकार झेलनी पड़ी।
दोनों ने गलती कबूल की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है। दोनों को कोड ऑफ़ कंडक्ट के लेवल 1 के अपराध में दोषी पाया गया है। आईसीसी की संहिता में लेवल 1 के अपराध में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य माना जाता है।
बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने कोलकाता को 55 रनों से हराकर इस सत्र की दूसरी जीत दर्ज की है। अपने और टीम के खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद टीम की कमान श्रेयस अय्यर ने संभाली और जीत से अपना कप्तानी पारी का आगाज़ किया। तालिका पर नजर डालें तो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम सातवें स्थान पर है।
क्या है कोड ऑफ़ कंडक्ट के 2.1.7
आईसीसी के इस नियम के मुताबिक बल्लेबाज के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी भाषा, हाव भाव या कुछ भी इशारे कर उसका अपमान करता है तो उसे संहिता के तहत दोषी माना जाता है। भले ही बल्लेबाज खुद अपमानित महसूस करे या ना करे।
Created On :   28 April 2018 9:52 PM IST