आईएसएल-6 : ओडिशा की नजरें विजयी विदाई पर (प्रीव्यू)

ISL-6: Odisha eyes victorious farewell (preview)
आईएसएल-6 : ओडिशा की नजरें विजयी विदाई पर (प्रीव्यू)
आईएसएल-6 : ओडिशा की नजरें विजयी विदाई पर (प्रीव्यू)
हाईलाइट
  • आईएसएल-6 : ओडिशा की नजरें विजयी विदाई पर (प्रीव्यू)

भुवनेश्वर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा एफसी रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले अपने अंतिम मुकाबले में जीत के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन को अलविदा कहना चाहेगी।

मेजबान ओडिशा की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें उसी समय धराशाही हो गई थी जब चेन्नइयन एफसी ने शुक्रवार को मुम्बई सिटी को 1-0 से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया था।

जोसेफ गोम्बाउ की देख रेख में खेल रही ओडिशा 17 मैचों से 24 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। टीम अगर इस मैच को जीतती है तो वह पांचवें स्थान के लीग का समापन करेगी। गोम्बाउ को पूरे सीजन के दौरान अपने खिलाड़ियों गर्व रहा है, क्योंकि उनका मानना है कि उनके खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।

गोम्बाउ ने कहा, हमारे पास यहां अच्छा आधार है। यहां पर हमारे अच्छे फैन्स हैं। एक नई और युवा टीम के लिए पांचवें स्थान पर रहकर लीग का समापन करना अच्छी बात होगी। शुरुआत अच्छी रही है और अब हम अगले सीजन में बेहतर ट्रेनिंग के साथ मैदान पर उतरेंगे। युवा खिलाड़ी और अधिक अनुभवी होंगे।

दूसरी तरफ, केरला ब्लास्टर्स के लिए यह भी सीजन अच्छा नहीं रहा है। पूरे सीजन तक खिलाड़ियों का चोटिल रहना भी टीम के लिए मुसीबत बनी रही। संदेश झिगन सीजन की शुरुआत में ही चोटिल हो गए।

इसके कारण कोच एल्को स्काटोरी को इस सीजन में करीब प्रत्येक मैच में अपने खिलाड़ियों के बदलाव के साथ उतरना पड़ा। स्काटोरी ने कहा, इस सीजन में हम अपना 18वां मैच खेलने जा रहे हैं और अब तक 17 बार मुझे टीम में बदलाव करना पड़ा है। मेरे ना चाहते हुए भी मुझे बदलाव करना पड़ा।

केरला 17 मैचों में चार जीत के साथ 18 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। कोच ने कहा, आखिर में हमने कुछ अच्छे मैच खेले। मैच के बाद कई टीमों ने हमारे खेल की तारीफ की है। लेकिन वास्तव में जीत के लिए आपको थोड़ा किस्मत का भी साथ चाहिए होता है।

केरला चाहेगी वह जीत के साथ इस सीजन से विदाई ले। टीम को एक बार फिर से अपने स्टार खिलाड़ी बार्थोमेलोव ओग्बेचे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ओग्बेचे 15 मैचों में अब तक 13 गोल कर चुके हैं।

Created On :   22 Feb 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story