आईएसएल : फातोर्दा में अपने घरेलू मैच खेलेगा बेंगलुरू एफसी
बेंगलुरू, 18 अगस्त (आईएएनएस)। इस साल इंडियन सुपर लीग का आयोजन गोवा में हो रहा है। ऐसे में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को अपना घरेलू वेन्यू चुना है।
वेन्यू का चयन लीग स्टैंडिंग के आधार पर हुआ। बेंगलुरू के अलावा मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान भी फातोर्दा में भी अपने घरेलू मैच खेलेगा।
चार्ल्स कुआड्राट की टीम फातोर्दा में कुल 11 मैच खेलेगी।
फातोर्दा का यह मैदान बेंगलुरू एफसी के लिए अनजान नहीं है। इस क्लब ने यहां 2014 में अपना पहला आई-लीग खिताब जीता था। इसके एक साल बाद क्लब ने इसी मैदान पर फेडरेशन कप भी जीता था।
आईएसएल के आयोजकों ने इस साल कोरोना महामारी के कारण लीग का आयोजन एक ही स्थान पर कराने का फैसला किया है। लीग का यह सातवां सीजन होगा और इसकी शुरुआत नवम्बर में होगी।
जेएनएस
Created On :   18 Aug 2020 9:30 PM IST