आईएसएल : हैदराबाद ने स्पेन के लुइस सास्ट्रे से किया करार

ISL: Hyderabad signed with Luis Sastre of Spain
आईएसएल : हैदराबाद ने स्पेन के लुइस सास्ट्रे से किया करार
आईएसएल : हैदराबाद ने स्पेन के लुइस सास्ट्रे से किया करार
हाईलाइट
  • आईएसएल : हैदराबाद ने स्पेन के लुइस सास्ट्रे से किया करार

हैदराबाद, 8 सितंबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब हैदराबाद एफसी ने स्पेन के मिडफील्डर लुइस सास्ट्रे के साथ करार किया है। वह सायप्राइट की टीम एईके लानार्का से भारतीय क्लब में आ रहे हैं।

आईएसएल के आगामी सीजन के लिए हैदराबाद ने स्पेनिश खिलाड़ी के साथ एक साल का करार किया है।

लुइस ने कहा, आईएसएल के आने वाले सीजन में हैदराबाद के लिए खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैंने क्लब के बारे में काफी अच्छी चीजें सुनी हैं। मैं टीम के साथियों से मिलने और ट्रेनिंग करने को लेकर उत्साहित हूं। साथ ही कोच के साथ मिलकर हमारे लक्ष्य पर काम करने को लेकर भी तैयार हूं।

टीम के मुख्य कोच मानोलो माक्र्वेज ने लुइस को काफी करीब से देखा है और उनकी काबिलियत पर कोच को भरोसा भी है।

माक्र्वेज ने कहा, वह सेंट्रल मिडफील्डर हैं जिनमें काफी काबिलियत हैं। वह विपक्षी टीम के बॉक्स में जाना पसंद करते हैं। तकनीकी तौर पर वह शानदार खिलाड़ी हैं और बार्सिलोना की बी टीम में खेल चुके हैं। वह सभी टीमों में अहम खिलाड़ी रह चुके हैं।

एकेयू/आरएचए

Created On :   8 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story