ISL : भारत के स्टार गोलकीपर संधू पर दो मैचों का प्रतिबंध और 3 लाख का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (ISL) ने भारत के स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू पर दो मैच का निलंबन और 3 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। गुरप्रीत सिंह संधू इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू एफसी के लिए खेलते हैं। पिछले हफ्ते हुए एफसी गोवा के खिलाफ मैच के दौरान आक्रामक व्यवहार के लिए इंडियन सुपर लीग ने संधू पर यह प्रतिबंध और जुर्माना लगाया है। इस जुर्माने को भरने के लिए संधू के पास 10 दिन की मोहलत है। गुरप्रीत नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी (8 दिसंबर) और एफसी पुणे सिटी (14 दिसंबर) के खिलाफ आगामी मैच में नहीं खेल सकेंगे।
बेंगलुरू एफसी की टीम 30 नवंबर को नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा के खिलाफ मैच में 3-4 से हार गई थी। इसी मैच में गुरप्रीत मैनुअल लानजारोटे ब्रुनो से भिड़ गए थे। ब्रुनो ने उन्हें धक्का दिया था, लेकिन गुरप्रीत ने गोवा के खिलाड़ी को पीछे से सिर पर मारा था। रैफरी ने गुरप्रीत को बाहर जाने का आदेश दिया था, जबकि एफसी गोवा को पहले हाफ में पेनल्टी भी प्रदान की थी।
इस मामले में आईएसएल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बेंगलुरू एफसी खिलाड़ी, जर्सी नंबर एक गुरप्रीत सिंह संधू को तुरंत प्रभाव से हीरो इंडियन सुपर लीग 2017-18 सत्र से दो मैच के लिये निलंबित किया जाता है और उन्हें तीन लाख रूपये का जुर्माना देना होगा। आइएसएल ने कहा कि गुरप्रीत के उस आचरण के लिए दो मैचों का प्रतिबंध और तीन लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआइएफएफ) अनुशासनात्मक समिति ने मंगलवार को रेफरी की गुरप्रीत पर दी गई रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला सुनाया। गुरप्रीत ने अखिल भारतीय फुटबॉल संघ अनुशासनात्मक संहिता अनुच्छेद 49 का उल्लंघन किया है। गुरप्रीत को जुर्माना 10 दिनों के अंदर एआइएफएफ को जमा कराना होगा।
Created On :   5 Dec 2017 11:14 PM IST