केशव महाराज ने टेस्ट में बल्ले से बनाया रिकार्ड

Keshav Maharaj made a record with the bat in Tests
केशव महाराज ने टेस्ट में बल्ले से बनाया रिकार्ड
केशव महाराज ने टेस्ट में बल्ले से बनाया रिकार्ड
हाईलाइट
  • केशव महाराज ने टेस्ट में बल्ले से बनाया रिकार्ड

पोर्ट एलिजाबेथ, 20 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज बेशक अपनी विकेट लेने की क्षमता के लिए मशहूर हों लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को उन्होंने बल्ले से एक रिकार्ड स्थापित किया है।

केशव टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट द्वारा फेंके गए 82वें ओवर में 28 रन एकत्रित किए। उन्होंने पहली तीन गेंदों पर तीन चौके और इसके बाद दो छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर विकेटकीपर ने गेंद छोड़ दी और बाय के चार रन मिले।

केशव से पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और आस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने टेस्ट में एक ओवर में 28 रन ही बनाए थे। लारा ने यह रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था, जबकि बैली इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।

 

Created On :   20 Jan 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story