केआईयूजी : दुती ने बनाया रिकार्ड

KIUG: Duti set a record
केआईयूजी : दुती ने बनाया रिकार्ड
केआईयूजी : दुती ने बनाया रिकार्ड
हाईलाइट
  • केआईयूजी : दुती ने बनाया रिकार्ड

भुवनेश्वर, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की दिग्गज महिला धावक दुती चंद ने शनिवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की 100 मीटर रेस को 11.49 सेंकेंड में पूरी कर टूर्नामेंट रिकार्ड स्थापित किया।

दुती ने इस मामले में पिछले साल मंगलोर यूनिवर्सिटी की एन. सिमी के 11.56 सेंकेंड के समय को पीछे छोड़ा। दुती के नाम हालांकि इंडियन यूनिवर्सिटी ऑल टाइम रिकार्ड है जो उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में बनाया था। दुती ने वहां 11.32 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता था।

दुती ने कहा, ऑफ सीजन के बाद पहले टूर्नामेंट में मैं इतनी तेजी की उम्मीद नहीं कर रही थी। मैं 11.49 सेकेंड के समय से खुश हूं। हां, अगर यह 11.40 सेकेंड होता तो मुझे और खुशी मिलती।

दुती ओलम्पिक क्वालीफाइंग मार्क 11.20 सेकेंड के पीछे भाग रही हैं।

उन्होंने कहा, कोरोनोवायरस और यातायत के समय होने वाली दुविधाओं के कारण मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं कि मैं यूरोप में खेल पाऊंगी इसलिए ओलम्पिक टाइम के लिए मुझे इस सीजन भारत में होने वाले टूर्नामेंट पर ही ध्यान लगाना होगा।

Created On :   29 Feb 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story