कोविड-19 : ब्रिटिश, ऑस्ट्रेलियन मोटोजीपी रद्द

Kovid-19: British, Australian MotoGP canceled
कोविड-19 : ब्रिटिश, ऑस्ट्रेलियन मोटोजीपी रद्द
कोविड-19 : ब्रिटिश, ऑस्ट्रेलियन मोटोजीपी रद्द

डिजिटल डेस्क, लंदन। इस समय पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोवायरस के कारण ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियन मोटो जीपी को रद्द कर दिया गया है। इन दोनों को मिलकर कोरोनावायरस के कारण रद्द हुई रेसों की संख्या अब पांच हो गई है। ब्रिटिश मोटोजीपी सिल्वरस्टोन में 30 अगस्त को होनी थी जबकि फिलिप आइसलैंड को 25 अक्टूबर को आस्ट्रेलियन मोटोजीपी की मेजबानी करनी थी।

ऑटोस्पोर्ट्स डॉट कॉम ने डोर्ना स्पोर्ट्स के सीईओ कार्मेलो इज्पेल्टा के हवाले से लिखा है, इस महामारी के कारण संचालन और व्यवस्थात्मक तरीके न खोज पाने के कारण हम इन दोनों रेसों को रद्द करने की घोषणा कर काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, सिल्वरस्टोन और फिलिप आइसलैंड दो रोमांचित करने वाली रेसे होंती हैं। इससे पहले, नीदरलैंड्स, फिनलैंड और जर्मनी की रेसे भी इस बीमारी के कारण रद्द की जा चुकी हैं।

 

Created On :   29 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story