कोविड-19 : चैंपियंस लीग का समापन 4 दिन में संभव

Kovid-19: Champions League concludes in 4 days possible
कोविड-19 : चैंपियंस लीग का समापन 4 दिन में संभव
कोविड-19 : चैंपियंस लीग का समापन 4 दिन में संभव
हाईलाइट
  • कोविड-19 : चैंपियंस लीग का समापन 4 दिन में संभव

डिजिटल डेस्क, लंदन। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस्तांबुल में चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों को चार दिनों के अंदर ही समाप्त किया जा सकता है। टेलीग्राफ डॉटकोडॉटयूके की रिपोर्ट के अनुसार, यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूएफा) की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया जाएगा और अगर इस विचार को मान लिया जाता है तो फिर यूरोपा लीग में इसका प्रयोग हो सकता है।

बैठक में एक और प्रस्ताव पेश किया जाएगा और वह यह कि लीग के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइल मुकाबले सहित सभी मैचों को एक सप्ताह के अंदर समाप्त किया जाए। यूएफा की योजना है कि जब फुटबाल लौटती है तो फिर अंतिम-16 के बाकी बचे मैचों को सामान्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में यूरो 2020 को भी स्थगित करने पर लिया जा सकता है। जुवेंतस फुटबाल क्लब खिलाड़ी डेनियल रूगानी का टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी टीम को अलग रखा गया है।

 

Created On :   16 March 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story