IPL: KKR सीईओ ने कहा- लीग हमारे ब्रांड मूल्यों की अहमियत समझ रही

League understands the importance of our brand values: Knight Riders CEO
IPL: KKR सीईओ ने कहा- लीग हमारे ब्रांड मूल्यों की अहमियत समझ रही
IPL: KKR सीईओ ने कहा- लीग हमारे ब्रांड मूल्यों की अहमियत समझ रही

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। ब्रिटिश अखबार द टैलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अगर निजी निवेशकों के लिए रास्ते खोल दिए जाते हैं तो आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट द हंड्रेड में निवेश करना चाहती है। इस पर नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे विश्व की सभी लीग उनके ब्रांड की अहमियत को समझ रही हैं।

फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मैसूर के हवाले से लिखा गया है, मुझे लगता है कि सभी लीग हमारे जैसे निवेशकों की अहमियत समझ रही हैं जो अपने साथ ब्रांड पेशेवर प्रबंधन, मार्केटिंग आइडिया और काफी बड़ा फैन बेस लेकर आती हैं।

पिछले सप्ताह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने द हंड्रेड के पहले संस्करण को स्थगित करने का फैसला किया था। यह लीग इस साल से शुरू होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अब एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब यह लीग अगले साल आयोजित की जाएगी।

टेलीग्राफ स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा है, जब पहली बार 100 गेंदों के टूर्नामेंट का विचार आया था तब निजी निवेशकों के विचार को रद्द कर दिया गया था, लेकिन कोविड-19 के कारण उपजे वित्तीय संकट ने ईसीबी को अपने रुख में बदलाव के लिए मजबूर कर दिया है।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली नाइट राइडर्स ने 2015 में कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) टीम त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील में निवेश किया था जो अब त्रिनिबागो नाइट राइडर्स हो गई है। फ्रेंचाइजी ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार लीग का खिताब जीता था।

 

Created On :   6 May 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story