लिली ने कहा था, क्रिकेट 90 फीसदी दिमाग व 10 फीसदी स्किल वाला खेल : हसी
चेन्नई, 9 मई (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुब्रामण्यम बद्रीनाथ और सरवना कुमार ने एमफोर नाम की एक पहल लांच की है जिसमें वह मानसिक मजबूती के लिए कार्यक्रम चला रहे हैं, ताकि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को सुधार सकें और इसके लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने बद्रीनाथ को बधाई दी है।
साथ ही कहा है कि उन्हें इस बात को समझने में काफी समय लगा कि बड़े मंच पर मानसिकता बहुत बड़ा रोल अदा करती है।
ये दोनों आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक दूसरे के साथ खेल चुके हैं।
फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, माइकल हसी ने बताया कि एक बार डेनिस लिली ने कहा था कि क्रिकेट 90 प्रीतशत मानसिकता और सिर्फ 10 प्रतिशत स्किल का खेल है। हसी ने बद्रीनाथ को उनकी मुहीम पर बधाई दी जो खेल में मानसिकता को मजबूत करने पर केंद्रित है।
Created On :   9 May 2020 10:00 PM IST