IPL: शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद ने 5 रन से RCB को हराया
- आईपीएल 2018 का 39वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलूरू को 5 रन से हरा दिया है।
- कैन विलियमसन को मैन ऑफ द मैच के रूप में चुना गया।
- सनराइजर्स 10 मैचों में 8 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। आईपीएल 2018 का 39वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलूरू को 5 रन से हरा दिया है। रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलूरू नें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 146 रनों पर सिमट गई। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 141/6 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में जीत के लिए बेंगलुरु को 12 रन दरकार थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने बड़ी चतुराई से गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम (33) को बोल्ड कर दिया। आरसीबी की यह 10 मैचों में 7वीं हार रही, और उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। सनराइजर्स 10 मैचों में 8 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। कैन विलियमसन को मैन ऑफ द मैच के रूप में चुना गया।
सनराइजर्स टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, आरसीबी में मोईन अली और मनन वोहरा को शामिल किया गया। मुरुगन अश्विन और ब्रेंडन मैक्कुलम इस मैच के प्लेइंग इलेवन में नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलूरू
विराट कोहली(कप्तान), मनन वोहरा, ऐबी डीवीलियर्स, मंदीप सिंह, मोईन अली, कॉलिन डे ग्रांडहोम, उमेश यादव, पार्थिव पटेल, टिम साऊदी, मुहम्मद सिराज, युज्वेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद
कैन विलियमसन(कप्तान), एलेक्स हैल्स, शिखर धवन, मनीष पाण्डेय, रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, सिद्धार्थ कॉल, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन
Created On :   7 May 2018 8:12 PM IST