Golf : अदिति के पास Marathon Classic जीतने का मौका

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:47 AM IST
Golf : अदिति के पास Marathon Classic जीतने का मौका
डिजिटल डेस्क, ओहियो। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक के पास अमेरिका के ओहियो में चल रही LPGA Marathon Classic गोल्फ टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है। अदिति ने अब तक टूर्नामेंट में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए तीसरे दौर में थ्री अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह तीसरे स्थान पर पहुंचकर खिताब की दौड़ में शामिल हो गई हैं। वह पहली बार अपने करियर में खिताब की दौड़ में शामिल हुई हैं। अदिति इसके साथ ही सत्र के तीसरे मेजर महिला ब्रिटिश ओपन के लिये क्वालिफाई करने की राह पर भी हैं।
Created On :   23 July 2017 11:42 PM IST
Next Story