भारत की जीत से 2 रन पहले क्यों हुआ लंच ब्रेक? रद्द हो सकता था सेंचुरियन मैच

lunch break twist before team india victory against south africa in centurion one day
भारत की जीत से 2 रन पहले क्यों हुआ लंच ब्रेक? रद्द हो सकता था सेंचुरियन मैच
भारत की जीत से 2 रन पहले क्यों हुआ लंच ब्रेक? रद्द हो सकता था सेंचुरियन मैच

डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन वनडे में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। बता दें कि मैच में जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था और जीत के लिए मात्र 2 रन चाहिए थे तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने खिलाड़ियों समेत दर्शकों को भी चौंका दिया। दरअसल आईसीसी नियम का हवाला देते हुए अंपायरों ने मैच रोकते हुए लंच ब्रेक कर दिया। जबकि भारत जीत से मात्र 2 रन ही दूर था। अंपायरों के इस नियम के चलते मैच रद्द भी हो सकता था और भारत से यह जीत छिन भी सकती थी।

6 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अपने कप्तान विराट कोहली का फैसला सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पारी को 32.2 ओवर में महज 118 रन पर समेट दिया। अफ्रीका की पारी निर्धारित समय से पहले खत्म हो गई, इस कारण 50 ओवर के बाद होने वाला इनिंग ब्रेक नहीं हो सका और बगैर देरी किए कुछ ही पलों में भारत की पारी शुरू हो गई।

इंडिया ओपन बैडमिंटन: फाइनल में हारीं पीवी सिंधु, अमेरिकी झांग बेईवान ने दी शिकस्त

इसके बाद इस छोटे से टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6+ के औसत से रन बनाना शुरु किया। इसके बाद 19 ओवर तक के खेल में भारत ने रोहित शर्मा (15) के रूप में 1 विकेट गंवाकर 117 रन जोड़ लिए थे। भारत यहां जीत से सिर्फ 2 रन दूर था, तभी 50 ओवर के बाद होने वाले इनिंग ब्रेक का समय हो गया और अंपायरों ने यहां खेल रोकने का निर्णय लिया।

जिस समय अंपायरों ने मैच को लंच के लिए रोका उस समय भारतीय कप्तान विराट कोहली (44*) और शिखर धवन (51*) नाबाद थे। कैप्टन कोहली ने अंपायरों से बात की कि अगर वे इस लंच को कुछ पलों के लिए और टाल दें, तो यह मैच खत्म कर देंगे। मगर नियमों का हवाला देते हुए अंपायर अलीम डार और एडरियान होल्डस्टोक ने मैच को रोक दिया और कहा कि खेल निर्धारित 40 मिनट के ब्रेक के बाद ही खेला जाएगा। दोनों अंपायरों ने कोहली बताया कि मैच खत्म होने से पहले लंच ब्रेक लेना जरूरी है।

बारिश के साए में रद्द हो सकता था मैच
अंपायरों के मैच रोककर लंच ब्रेक करने के दौरान अगर बारिश हो जाती और मैच के निर्धारित समय तक बारिश नहीं थमती, तो यह मैच रद्द घोषित माना जाता। भले ही भारत जीत से मात्र 2 रन दूर रहते हुए मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। कारण था कि इस समय यहां डकवर्थ लुईस नियम लागू नहीं किया जा सकता था क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम के लिए मैच की दूसरी पारी में 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। मगर लंच ब्रेक के समय मैच की दूसरी पारी में 19 ओवर तक का ही खेल हुआ था। हालांकि सेंचुरियन में आज बारिश की कोई आशंका नहीं थी और लंच ब्रेक के बाद भारत ने यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।

Created On :   4 Feb 2018 8:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story