मकेंजी ने बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा

Makenji resigns as Bangladesh bowling coach
मकेंजी ने बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा
मकेंजी ने बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा

ढाका, 21 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज नील मकेंजी ने अपने पारिवारिक कारणों के चलते बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।

मकेंजी ने क्रिकइंफो से कहा, हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है। इसका एक ही कारण अपने परिवार से दूर रहने को लेकर है।

उन्होंने कहा, मैंने टाइगर्स का हिस्सा बनना पसंद किया और हमेशा मेरे अंदर बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक खास स्थान रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, 44 साल के मकेंजी को जुलाई 2018 में सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था।

मकेंजी के मार्गदर्शन में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी और साथ ही उन्होंने पिछले साल मई में आयरलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज जीती थी।

ईजेडए/आरएचए

Created On :   21 Aug 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story