मैनचेस्टर टेस्ट : शान का शानदार शतक, पाकिस्तान ने बनाए 326 रन

Manchester Test: Shaans magnificent century, Pakistan scored 326 runs (lead-2)
मैनचेस्टर टेस्ट : शान का शानदार शतक, पाकिस्तान ने बनाए 326 रन
मैनचेस्टर टेस्ट : शान का शानदार शतक, पाकिस्तान ने बनाए 326 रन

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। सलामी बल्लेबाज शान मसूद (156) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और लगातार तीसरे शतक के दम पर पाकिस्तान ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 326 रन का स्कोर बनाया। मसूद ने 319 गेंदों पर 18 चौके और दो छक्के लगाए। मसूद के करियर का यह चौथा और लगातार तीसरा शतक है। पाकिस्तान ने लंच के बाद पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया। मसूद ने 77 और शादाब खान ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया। मसूद ने संभलकर खेलते अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक पूरा किया।

अपना शतक पूरा करने के बाद मसूद ने शादाब के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 105 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और पाकिस्तान को संकट से बाहर निकाल कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी में शादाब ने भी मसूद का अच्छा साथ निभाया और 45 रनों की पारी खेली।

शादाब का विकेट टीम के 281 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में गिरा। उन्होंने 76 गेंदों पर तीन चौके लगाए। शादाब के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए यासिर शाह अपने साथी मसूद के साथ केवल 10 रन ही जोड़ सके और टीम के 291 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 25 गेंदों पर पांच रन बनाए। यासिर के आउट होने के बाद मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी ने मसूद का अच्छा साथ निभाया और चायकाल तक पाकिस्तान को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

चायकाल के बाद पाकिस्तान ने अपना नौवां विकेट 317 के स्कोर पर मसूद के रूप में और अंतिम विकेट 326 के स्कोर पर नसीम शाह के रूप में गंवाया। नसीम खात खोले बिना आउट हुए। इससे पहले, पाकिस्तान ने दूसरे दिन की शुरूआत दो विकेट पर 139 रन से आगे खेलते हुए की। बाबर आजम ने 69 और मसूद ने अपनी पारी को 46 रन से आगे बढ़ाया। खेल की शुरूआत होते ही पाकिस्तान ने बाबर का विकेट गंवा दिया।

बाबर अपने कल के स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं कर पाए और आउट हो गए। बाबर ने 106 गेंदों पर 11 चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान ने अपने अगले दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए। इसमें अशद शफीक (7) और मोहम्मद रिजवान (9) के विकेट शामिल हैं। उनके अलावा आबिद अली ने 16 जबकि कप्तान अजहर अली खाता खोले बिना आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन, क्रिस वोक्स ने दो और जेम्स एंडरसन तथा डॉमिनीक बेस ने अब तक एक-एक विकेट लिया।

 

Created On :   6 Aug 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story