मैनचेस्टर टेस्ट : वेस्टइंडीज ने चायकाल तक बनाए 4 विकेट पर 227 रन

Manchester Test: West Indies scored 227 runs (lead-1) for 4 wickets till tea time
मैनचेस्टर टेस्ट : वेस्टइंडीज ने चायकाल तक बनाए 4 विकेट पर 227 रन
मैनचेस्टर टेस्ट : वेस्टइंडीज ने चायकाल तक बनाए 4 विकेट पर 227 रन
हाईलाइट
  • मैनचेस्टर टेस्ट : वेस्टइंडीज ने चायकाल तक बनाए 4 विकेट पर 227 रन (लीड-1)

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में नौ विकेट पर 469 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इस लिहाज से विंडीज अभी इंग्लैंड के स्कोर से 242 रन पीछे है, जबकि उसके छह विकेट शेष है।

मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। चौथे दिन विंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों के साथ दिन की शुरुआत की और लंच तक दो विकेट पर 118 रन बना लिए थे। मेहमान टीम ने लंच के बाद इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया।

क्रैग ब्रैथवेट ने 41 रन से जबकि शाई होप ने 25 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इसके बाद होप 71 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैम कुरेन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

होप के आउट होने के बाद ब्रैथवेट ने शामा ब्रूक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इसके बाद ब्रैथवेट भी टीम के 199 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए। ब्रैथवेट ने 165 गेंदों पर आठ गेंदों की मदद से 75 रनों का योगदान दिया।

चायकाल के समय ब्रूक्स 115 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 और रोस्टन चेज 21 गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 28 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने अब तक दो और डोमिनीक बेस तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है।

 

Created On :   19 July 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story