मैनचेस्टर युनाइटेड का कप्तान मिगुएर गिरफ्तार : रिपोर्ट
मैनचेस्टर, 21 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने कहा है कि एक कथित दुर्घटना के मामले में उनके कप्तान हैरी मिगुएर गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
स्काई स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के सेंटर बैक मिगुएर ने क्लब को बताया कि ग्रीक आइसलैंड में एक दुर्घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि दुर्घटना की विस्तृत जानकारी अब तक नहीं मिली है।
मैनचेस्टर युनाइटेड ने एक बयान में कहा, क्लब कल रात माइकोनोस में हैरी मिगयुएर के साथ हुई घटना से अवगत है। हैरी से संपर्क किया गया है और वह ग्रीक अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे है।
क्लब ने कहा, हम इस समय कोई और टिप्पणी नहीं करेंगे।
मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी पिछले सप्ताह यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद आफसीजन ब्रेक पर है।
- -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस
Created On :   21 Aug 2020 7:30 PM IST