शारापोवा ने एरीना को हराकर जीता तियानजिन खिताब, ढाई साल बाद पहली जीत

Maria Sharapova win Tianjin Open and her 1st WTA title Since Drug Ban
शारापोवा ने एरीना को हराकर जीता तियानजिन खिताब, ढाई साल बाद पहली जीत
शारापोवा ने एरीना को हराकर जीता तियानजिन खिताब, ढाई साल बाद पहली जीत

डिजिटल डेस्क, तियानजिन। वर्ल्ड नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने रविवार को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर तियानजिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। मारिया ने एकल फाइनल में रूसी खिलाड़ी ने बेलारूस की एरीना सबालेंका को 7-5, 7-6 से करारी शिकस्त दी है। यह मैच रविवार को चीन के तियानजिन में खेला गया। शारापोवा ने अपने पिछले करीब ढाई वर्ष के उतार चढ़ाव से भरे सफर के बाद यह पहला खिताब जीता है।

मारिया शारापोवा पर करीब 15 महीने पहले डोपिंग का आरोप लगा था, इसके बाद उन्हें बेन कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट में शारापोवा निलंबन झेलने के बाद वापसी कर रही हैं। इसलिए ढाई वर्ष बाद यह उनका पहला खिताब है। शारापोवा ने वर्ष 2015 में आखिरी बार इटालियन ओपन का खिताब जीता था। यह रूसी खिलाड़ी का करियर में 36वां डब्ल्यूटीए खिताब भी है।

पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची सबालेंका को शारापोवा ने करीब दो घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मैच में पराजित किया। बेलारूसी खिलाड़ी मैच में कुछ घबराई हुई लगीं और पहले ही गेम में शारापोवा ने उनकी सर्विस ब्रेक कर दी। लेकिन इसके बाद सबालेंका ने अगले चार गेम जीतकर 4-1 की बढ़त बना ली और मैच के पहले सात अंक भी जीते। दो बार अपनी सर्विस गंवाने वाली शारापोवा ने फिर संभलते हुए स्कोर 4-3 किया। दोनों ही खिलाडिय़ों ने कई पावरफुल शॉट्स भी लगाए।

सबालेंका ने दी कड़ी चुनौती

सबालेंका ने खिताब के लिए मजबूत चुनौती पेश करते हुए कई बेहतरीन फोरहैंड विनर लगाये। एक समय 5-1 की बढ़त के बाद बेलारूसी खिलाड़ी ने सेट को टाईब्रेक में खींच दिया। लेकिन इस बार शारापोवा ने लगातार दो बार सबालेंका की सर्विस ब्रेक कर दी और स्कोर 5-4 पहुंच गया। 19 साल की सबालेंका ने लेकिन टाईब्रेकर में 8-8 के स्कोर पर डबल फाल्ट कर दिया जिससे शारापोवा को चौथा मैच प्वांइट मिल गया। इसके बाद 30 वर्षीय शारापोवा ने अपने मजबूत सर्व के साथ टाईब्रेक जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

Created On :   15 Oct 2017 9:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story