जेरेज में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारक्वेज के हाथों की हुई सर्जरी

Marquez had surgery on his hands after crashing in Jerez
जेरेज में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारक्वेज के हाथों की हुई सर्जरी
जेरेज में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारक्वेज के हाथों की हुई सर्जरी
हाईलाइट
  • जेरेज में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारक्वेज के हाथों की हुई सर्जरी

बार्सिलोना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। होंडा टीम के चालक और मोटोजीपी विश्व चैंपियन मार्क मारक्वेज के दाएं हाथ की सफल सर्जरी हुई है। मारक्वेज हाल ही में स्पेन के जेरेज ट्रैक पर सीजन के पहले रेस के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके हाथ में फ्रैक्च र हो गया था।

आठ बार के विश्व चैंपियन को लेकर अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वह कब लौटेंगे क्योंकि उन्हें अगले कई दिनों तक बार्सिलोना के अस्पताल में ही रहने को कहा गया है।

मारक्वेज की होंडा टीम ने एक बयान में कहा, उनका लक्ष्य जितना जल्दी संभव हो सके 2020 विश्व चैंपियनशिप में लौटना है।

गौरतलब है कि जेरेज ट्रैक पर 19 जुलाई को स्पेनिश ग्रां प्री के दौरान एक भयानाक हादासा हो गया, जिसमें मारक्वेज टर्न 3 पर मुड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके दाएं हाथ में फ्रैक्च र हो गया था।

मारक्वेज ने 2013 के बाद से केवल एक खिताब गंवाया है और उन्होंने 56 जीत और 95 पोडियम हासिल किया है। 2019 में प्रीमियर क्लास के इतिहास में उन्होंने सबसे ज्यादा स्कोर किया था।

 

Created On :   22 July 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story